Pakistan: अल-कादिर मामले में इमरान और बुशरा बीबी के खिलाफ टला फैसला, अब इस दिन होगी सुनवाई

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान और उनकी पत्‍नी बुशरा बीबी के खिलाफ अल कादिर मामले में फिर से फैसला टल गया है. कोर्ट ने 19 करोड़ पाउंड के अल-कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले में दोनों के खिलाफ सोमवार को अपना फैसला 13 जनवरी तक के लिए टाल दिया है.

13 जनवरी को सुनाया जाएगा फैसला

जियो न्यूज के मुताबिक, भ्रष्टाचार-रोधी कोर्ट के न्यायाधीश नासिर जावेद राणा ने 18 दिसंबर को सुनवाई पूरी कर ली थी फैसला 23 दिसंबर तक के लिए सुरक्षित रखा गया था. बाद में उन्होंने फैसला सुनाने की नई तारीख 6 जनवरी रखी. सोमवार को न्यायाधीश राणा सोमवार को छुट्टी पर थे. न्‍यायालय के कर्मचारियों ने बताया कि अब फैसला 13 जनवरी को सुनाया जाएगा.

2023 में दर्ज किया गया था मामला

कोर्ट ने राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) के अभियोजक और इमरान के वकील को भी फैसले के स्थगन के बारे में बताया. एनएबी ने दिसंबर 2023 में 72 वर्षीय इमरान खान, 50 वर्षीय बुशरा बीबी और छह अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

उन सभी पर राष्ट्रीय कोष को 19 करोड़ पाउंड का नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया है. इस मामले में इमरान खान और उनकी पत्‍नी बुशरा बीबी पर मुकदमा चलाया गया, क्योंकि रियल एस्टेट कारोबारी समेत अन्य सभी आरोपी देश से बाहर हैं.

ये भी पढ़ें :- Nepal: विमान के इंजन में लगी आग, काठमांडू में कराई गई आपात लैंडिंग

 

Latest News

रकुल प्रीत सिंह ने Aishwarya Rai Bachchan को दी जन्मदिन की बधाई, लिखा ये खास नोट

Aishwarya Rai Bachchan: मंगलोर की साधारण लड़की से लेकर विश्व भर में अपनी अदाकारी का परचम लहराने वाली अभिनेत्री...

More Articles Like This