गजब बेइज्जती, 24 घंटे में 7 देशों से निकाले गए 258 पाकिस्ता‍नी नागरिक

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan: पाकिस्तान को एक बार फिर वैश्विक अपमान का सामना करना पड़ा है. दुनिया के कई देशों से पाकिस्‍तानी नागरिकों को बाहर का रास्‍ता दिखा दिया गया है. इसमें सऊदी अरब और चीन जैसे देश शामिल है. 258 पाकिस्‍तान के लोगों को सात देशों से बाहर निकाला गया है.

पिछले 24 घंटे के अंदर इन सभी पाकिस्‍तानी नागरिकों को बाहर निकाला गया है. कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयपोर्ट पर एक अधिकारी ने बताया कि जिन लोगों को इन देशों से निकाला गया है उनमें से 14 के पास पाकिस्तानी पासपोर्ट थे.

244 के पास थे इमरजेंसी ट्रेवल डॉक्‍यूमेंट

इन लोगो में से 244 के पास इमरजेंसी ट्रेवल डॉक्यूमेंट थे. उन्होंने कहा कि हमने कराची एयरपोर्ट पर 16 निर्वासितों को अरेस्‍ट किया. इनमें से एक की पहचान संदिग्ध पाई गई. वहीं बाकी लोगों से पूछताछ कर रिहा कर दिया गया. उन्होंने कहा कि सऊदी अरब से निर्वासित किए गए 9 लोग पेशेवर भिखारी थे. उन्होंने कहा कि उनमें से दो लोगों को बिना परमिट के हज करते हुए पकड़ा गया था. उनकी सजा पूरी होने के बाद उन्हें वापस पाकिस्तान भेजा गया.

पहले से बढ़ा है निर्वासन

अधिकानी ने बताया कि सऊदी अरब और यूएई से निकाले गए कई लोग बिना किसी प्लानिंग के ही काम कर रहे थे, जबकि चार लोगों को ड्रग के आरोप में बाहर निकाला गया. कतर, इंडोनेशिया, चीन, साइप्रस और नाइजीरिया से एक-एक शख्‍स को निर्वासित किया गया. उन्होंने कहा कि निर्वासन की प्रवृत्ति में पहले के मुकाबले बढ़त आई है. पिछले 24 घंटों में, संघीय जांच एजेंसी (FIA) के इमीग्रेश सेल ने कराची एयरपोर्ट पर 35 यात्रियों को भी उतारा, जो कई देशों की यात्रा कर रहे थे.

अधिकारियों ने इस बात पर जोर दिया कि यात्रियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसी घटनाओं से बचने के लिए उनके पास यात्रा के लिए पूरे दस्तावेज और सही वीजा, पूर्व बुकिंग और वैध वीजा हो.

ये भी पढ़ें :- इक्विटी फंड जुटाने के मामले में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बाजार बना भारत, Kotak Investment Banking का दावा

 

Latest News

“Make In India” अभियान में रोड़ा बन रहा चीन, कई भारतीय फैक्ट्रियों से वापस बुलाए अपने इंजीनियर्स, क्‍या होगा भारत पर इसका असर?

Iphone Production Delay: आज मेड इन इंडिया आईफोन की डंका पूरी दुनिया में बज रहा है, जिसे लेकर एक...

More Articles Like This