Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा में TTP के हमले में 5 लोगों की मौत, संगठन ने US-भारत को लेकर कही बड़ी बात

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan: पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) से जुड़े आतंकवादियों ने एक बड़ा हमला कर दिया. इस हमले में कम से कम 5 लोगों की जान चली गई. टीटीपी के इस आतंकी हमले से पाकिस्तान में दहशत फैल गई है. वहीं हमले के बाद आतंकी संगठन टीटीपी ने कहा कि भारत, अमेरिका और इजरायल से हमारी कोई दुश्मनी नहीं है. संगठन ने कहा कि हमारा एकमात्र दुश्मन पाकिस्तान है.

शांति समिति के सदस्‍य के घर पर हमला

जानकारी के अनुसार, यह हमला शनिवार को टीटीपी ने पाकिस्तान शांति समिति के एक सदस्य के आवास पर किया. इसमें परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई. यह घटना उत्तरी वजीरिस्तान जिले के मीर अली तहसील में हुई, जहां आतंकवादियों ने कादिर जमां के घर को टारगेट किया. मारे गए पांच लोगों में एक महिला भी शामिल है, जबकि हमले के दौरान कई अन्य लोग घायल हो गए.

सिर्फ पाकिस्तान हमारा दुश्मन: टीटीपी

तालिबानी आतंकियों ने हमले के बाद बड़ा बयान दिया है. टीटीपी द्वारा जारी इस बयान के मुताबिक, यह हमला शरिया लागू करने के लिए किया गया था. बता दें कि यह हमला टीटीपी द्वारा एक बयान जारी करने के ठीक एक दिन बाद हुआ है, जिसमें कहा गया है कि उसकी इजरायल, अमेरिका या भारत से कोई दुश्मनी नहीं है. आतंकी संगठन ने दोहराया कि उसका एकमात्र दुश्मन पाकिस्तान है. इसलिए वह पाकिस्तान पर हमले कर रहा है.

ये भी पढ़ें :- महिलाओं का आत्मसम्मान और आर्थिक सुरक्षा का कवच मजबूत कर रही योगी सरकार

 

 

 

Latest News

Aaj Ka Rashifal: वृषभ, सिंह और तुला राशि वालों को मिल सकता है भाग्य का साथ, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 02 May 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This