पाकिस्तान में मूक-बधिर नाबालिग के साथ हैवानियत, धर्म परिवर्तन कर सात बेटियां के पिता से करा दी गई शादी!

Islamabad: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में मूक-बधिर हिंदू नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसका धर्म परिवर्तन कराया गया. इसके बाद उसकी सात बेटियां के पिता से शादी करा दी गई, जो नशे का भी कारोबारी है. एक हफ्ते से अधिक समय से लापता लड़की अब मीडिया के सामने आई है. उसके पास कथित तौर पर इस्लाम धर्म अपनाने का प्रमाण पत्र था और उसने खुद से कई साल बड़े मुसलमान व्यक्ति से शादी करने का दावा किया है.

नौ दिन पहले लापता हो गई थी लड़की

यह नाबालिग बदीन जिले के कोरोहा कस्बे की रहने वाली है. जो करीब नौ दिन पहले लापता हो गई थी. उसके माता-पिता ने स्थानीय पुलिस थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज करवाई थी. शनिवार को यह नाबालिग बदीन प्रेस क्लब में अपने कथित पति के साथ मीडिया के सामने आई. वहां उसकी तस्वीरें ली गईं, जिनमें वह धर्म परिवर्तन का प्रमाण-पत्र पकड़े हुई थी.

लड़की कैसे शादी के लिए दे सकती है सहमति

लड़की के पिता ने सवाल उठाते हुए कहा कि एक बहरी-गूंगी नाबालिग लड़की कैसे एक ऐसे व्यक्ति से शादी के लिए सहमति दे सकती है, जो नशे का कारोबारी है और जिसकी पहले से सात बेटियां हैं. हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के अधिकारों के लिए काम करने वाले दारावर इत्तेहाद पाकिस्तान नामक संगठन के प्रमुख शिवा कच्छी ने कहा कि लड़की का अपहरण किया गया है लेकिन पुलिस ने परिवार की शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की.

पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखकर स्वतंत्र जांच की मांग

शिवा कच्छी ने कहा कि हमने अपने वकीलों से इस मामले को आगे बढ़ाने की बात की है, क्योंकि हमें नहीं लगता कि लड़की ने यह सब अपनी मर्जी से किया होगा. उन्होंने बताया कि उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखकर स्वतंत्र जांच की मांग की है.

इसे भी पढ़ें. Paris: पेरिस के लूवर म्यूजियम में आभूषणों की चोरी, मचा हड़कंप, म्यूजियम एक दिन के लिए बंद

 

Latest News

20 October 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

20 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version