Pakistan: पाकिस्तान में मूसलाधार बारिश का कहर, पानी में बहे पुल और सड़क, PMD ने जारी की एडवाइजरी

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan Heavy Rain: इन दिनों पाकिस्तान में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश यहां के लोगों के लिए आफत बनी हुई है. यहां भारी बारिश के चलते एक दिन में ही 24 लोगों की मौत हो गई. वहीं, अब देश में जल्‍द ही चक्रवात ‘असना’ के दस्‍तक देने के आसार है.

हालांकि पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग (पीएमडी) का कहना है कि चक्रवात ‘असना’ से तटीय क्षेत्रों को कोई सीधा खतरा नहीं है, मगर आगामी शनिवार को सिंध और बलूचिस्तान के कई शहरों में तेज हवाएं और मूसलाधार बारिश होने की संभावना है.

बांध टूटे तो कहीं घरों की छतें

दरअसल, शुक्रवार को पाकिस्‍तान में मानसूनी बारिश के चलते भारी तबाही देखने को मिली. देश में मूसलाधार बारिश के चलते यहा पर भूस्खलन हुआ, कई सीवर टूट गए, घरों की छत गिर गई, बांध टूट गए, कच्चे घर पानी में बह गए, साथ ही आम लोगों को जान-माल का भारी नुकसान हुआ है. इसके अलावा देश के कुछ हिस्सों में नदियों को पार करते समय भी कई लोगों के बहने की खबर सामने आई है.

1964 के बाद पहली बार बना ऐसा चक्रवात

वहीं, पीएमडी के मुताबिक, चक्रवात पिछले छह घंटों के दौरान पश्चिम की तरफ बढ़ गया है और कराची से लगभग 120 किमी दक्षिण थट्टा से 180 किमी दक्षिण-पश्चिम, ओरमारा से 250 किमी दक्षिण-पूर्व और ग्वादर से 440 किमी पूर्व-दक्षिण पूर्व में है. ऐसे में पाकिस्‍तानी मौसम विभाग  के महानिदेशक महर साहिबजाद खान ने कहा कि साल 1964 के बाद यह पहली बार है जब ऐसा चक्रवात बना है.

इन क्षेत्रों में आंधी और बारिश

साहिबजाद खान ने बताया कि चक्रवात के कारण शनिवार को कराची, थारपारकर, बदीन, थट्टा, सुजावल, हैदराबाद, टांडो मोहम्मद खान, मीरपुरखास, संघर, जमशोरो, टांडो अल्लाह यार, मटियारी, उमरकोट, दादू और शहीद बेनजीराबाद जिलों में भारी बारिश और आंधी आने की संभावना है.

70 किमी प्रति घंटे होगी हवा की सफ्तार

वहीं, बलूचिस्तान के हब, लासबेला, अवारन, केच और ग्वादर जिलों में कई दिनों तक ऐसे ही मौसम के रहने के आसार है. हालांकि हवा की गति 70 किमी प्रति घंटे तक रहेगी. इसके अलावा, मछुआरों को भी इस दौरान समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.

यह भी पढ़ें-Paksitan: ‘सभी दल हो एकजुट’, नवाज शरीफ ने की पाकिस्तान को संकट से निकालने की अपील

Latest News

03 May 2025 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

03 May 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This