‘कट्टर इस्लामी आतंक के खिलाफ…’, सिडनी में यहूदियों पर हुए हमले को लेकर भड़के ट्रंप

Must Read

Sydney Terror Attack : सिडनी के बॉन्डी बीच पर हुए आतंकी हमले को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने सख्त टिप्पणी की है. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार ऑस्ट्रेलिया में यह घटना सबसे भीषण सामूहिक गोलीबारी में से एक थी जिसमें इस्लामी आतंकियों ने 15 लोगों को मार डाला था. बता दें कि ट्रंप ने यहूदी हनुक्का फेस्टिवल के मौके पर व्हाइट हाउस में यहूदी अमेरिकियों की मेजबानी करते हुए दुनिया के देशों से कट्टरपंथी इस्लाम के खिलाफ एक साथ आने की अपील की. इसके साथ ही ट्रंप ने यहूदी समुदाय का हमेशा समर्थन करने का संकल्प भी लिया.

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने विरोधी आतंकवादी को बताया कृत्य

बता दें कि यह हमला उस समय हुआ जब बड़ी संख्या में यहूदी लोग हनुक्का सेलिब्रेशन में शामिल हुए थे. ऐसे में इस घटना को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस ने भी यहूदी विरोधी आतंकवादी कृत्य बताया है. इस मामले को लेकर जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि हमलावर इस्लामिक स्टेट से प्रेरित थे. गोलीबारी करने वालों में एक पिता और उसका बेटा शामिल थे.

हमले को लेकर न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने कहा

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के सबसे लोकप्रिय समुद्र तटों में से एक पर हुआ यह हमला यहूदी विरोध को दर्शाता है. बीते कुछ समय से लगातार ऑस्ट्रेलिया में यहूदियों के खिलाफ विरोध की भावना देखने को मिल रही थी. ऐसे में हमले को लेकर न्यू साउथ वेल्स पुलिस कमिश्नर मैल लैन्योन ने बताया कि एक बंदूकधारी (50) को पुलिस ने गोली मार दी और  दूसरा हमलावर, उसका 24 साल का बेटा हमले के दौरान घायल हो गया है जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पूरी दुनिया में हमले की निंदा

जानकारी के मुताबिक, सिडनी के बॉन्डी बीच पर हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों की उम्र 10 से 87 साल के बीच थी. साथ ही इस हमले में कम से कम 42 लोग घायल हो गए जिनका अस्‍पताल में इलाज चल रहा है और कई लोगों की हालत गंभीर है. बता दें कि पूरी दुनिया में इस हमले की निंदा हुई है. इसके साथ ही इसे लेकर इजरायल ने भी सख्त रुख दिखाया है. इसके बाद भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी इजरायल दौरे के समय इस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है.

इसे भी पढ़ें :- ट्रम्प ने बाइडेन के 78 फैसले रद्द कर लगा दी विवादों की झड़ी, भारत पर ही सर्वाधिक 50% लगाया टैरिफ

Latest News

Yashasvi Jaiswal की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती हुए क्रिकेटर

Yashasvi Jaiswal: भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान मंगलवार को राजस्थान...

More Articles Like This