सऊदी के बाद अब जॉर्डन से हाथ मिला रहे PM शहबाज, किंग अब्दुल्ला को देश के सर्वोच्च सम्मान से करेंगे सम्मानित

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan Jordan Meeting: पाकिस्तान सऊदी अरब के बाद अब जॉर्डन के साथ अपने रिश्तों को और मजबूत करने में जुटा हुआ है. इसी बीच जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला II शनिवार को पाकिस्तान की दो दिवसीय यात्रा के लिए पहुंचे हैं, जहां पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने नूर खान एयरबेस पर उनका स्‍वागत किया. इस मौके पर मंत्री मुसद्दिक मलिक और वजीहा कमर भी मौजूद थे, साथ ही फर्स्ट लेडी बीबी आसिफा भुट्टो जरदारी और पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी भी उपस्थित थे.

किंग अब्दुल्ला द्वितीय यह यात्रा प्रधानमंत्री शरीफ के निमंत्रण पर कर रहे हैं, जो पिछले 20 से अधिक वर्षों में उनकी पहली यात्रा है. अब्दुल्ला II के स्‍वागत के दौरान पाकिस्तान एयर फोर्स के लड़ाकू विमानों ने राष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश करते ही शाही विमान को एस्कॉर्ट किया.

पाकिस्‍तान के सर्वोच्‍च सम्‍मान से नवाजे जाएंगे अब्दुल्ला

पाकिस्तानी अधिकारियों के मुताबिक, यह यात्रा किसी जॉर्डन के सम्राट की बीस से अधिक वर्षों में पहली यात्रा है. इसी बीच विदेश मंत्रालय ने जॉर्डन के साथ संबंधों को लंबे समय से चले आ रहे और भाईचारे पर आधारित बताया. उन्‍होंने कहा कि इस नई बैठक का मकसद राजनीतिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और सुरक्षा मामलों को शामिल करते हुए अधिक महत्वाकांक्षी मार्ग तय करना है.

मंत्रालय के मुताबिक, किंग अब्दुल्ला पाकिस्‍तान के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से अलग-अलग मुलाकातें करेंगे, जिसके बाद दोनों सरकारों के बीच व्यापक स्तर पर बातचीत होगी. राष्ट्रपति भवन में एक समारोह भी निर्धारित है, जिसमें किंग को पाकिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया जाएगा.

इसे भी पढें:-पीएम मोदी और राष्ट्रपति रामफोसा की बैठक के लिए एजेंडा तैयार, उच्चायुक्त बोले- संबंधों की स्थिति पर करेंगे विचार

Latest News

DPDP नियम, 2025 भारत के डिजिटल इकोसिस्टम को बनाएंगे मजबूत: Industry Experts

इंडस्ट्री विशेषज्ञों ने शनिवार को केंद्र सरकार द्वारा डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण (DPDP) नियम, 2025 को अधिसूचित करने के...

More Articles Like This

Exit mobile version