Pakistan News: पाकिस्तान में भीषण ‘आईईडी’ विस्फोट, 4 सैनिकों की मौत; 3 घायल

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan News: पाकिस्तान के अशांत कहे जाने वाले खैबरपख्तूनख्वा प्रांत से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां आईईडी ब्लास्ट होने से सेना के 4 जवानों की मौत हो गई. आईडी ब्लास्ट होने से पाकिस्तान थर्रा उठा है.

ये है पूरा मामला?

बता दें कि पाकिस्तान का अशांत उत्तरपश्चिम क्षेत्र एक बार फिर आईईडी धमाकों से दहल उठा है. यहां आईईडी ब्लास्ट जब हुआ, उस वक्त सेना के जवान गश्त पर थे. विस्फोट में सेना के कम से कम 4 जवान मारे गए और तीन अन्य घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आसपास के मकानों की खिड़कियों के सीसे चटक गए. वहीं, धमाके की तेज आवाज से पूरे इलाके में दहशत फैल गई.,

दरअसल, पाकिस्तान के खैबरपख्तूनख्वा प्रांत में यह घटना शुक्रवार देर शाम हुई. जिसकी पुष्टि पुलिस ने शनिवार को की. घटना के तुरंत बाद मौके पर भारी फोर्स बल भेजा गया. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी. फिलहाल पुलिस द्वारा आईईडी ब्लास्ट मामले में शामिल आरोपी को पकड़ने के लिए तलाश अभियान चलाया गया है.

जानिए क्या बोली पुलिस

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया, ‘‘मृतक जवानों की पहचान जुबैर, एजाज, फैसल और आसिफ के तौर पर की गयी है. जबकि घायलों की पहचान कादिर, नजीब और रहमान के रूप में की गयी है. अभी किसी समूह ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है. पाकिस्तान के इस प्रांत में अक्सर आतंकी घटनाएं और इस तरह के धमाके होते रहते हैं. पाकिस्तान को आशंका है कि यह एक आतंकी हमला था.

ये भी पढ़ें-

Bharat Express Exit Poll Live: NDA को प्रचंड बहुमत का अनुमान, इंडिया अलायंस को मिल सकती है 126 सीटें!

Latest News

Angola President India Visit: नई दिल्ली पहुंचे अंगोला के राष्ट्रपति, राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

Angola President India Visit: अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ मैनुअल गोंकाल्वेस लौरेंको शुक्रवार को नई दिल्ली पहुंचे. यह 38 वर्षों...

More Articles Like This

Exit mobile version