Pakistan: कराची के अफगान बस्ती में बड़ा हादसा, मकान की छत गिरने से 6 लोगों की मौत

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan: कराची के अफगान बस्‍ती में उस वक्‍त मातम पसर गया, जब एक मकान की छत गिरने से छह लोगों की मौत हो गई्. इस दर्दनाक हादसे की जानकारी अधिकारियों ने दी है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कराची के बाहरी इलाके में अफगान बस्ती स्थित एक मकान में निर्माण कार्य किया जा रहा था. निमार्णाधीन मकान की छत गिर गई. हादसे के बाद  अफगान बस्ती में हड़कंप मच गया.

हादसे में कई घायल

बता दें कि कराची में अफगान शरणार्थियों के मोहल्‍लों को अफगान बस्‍ती के नाम से जाना जाता है.कराची के बाहरी इलाकों में अफगान शरणार्थियों के कई मोहल्ले हैं. अफगान बस्‍ती में मकान की छत गिरने की घटना में दो बच्चों सहित चार अन्य लोग घायल भी हुए हैं. इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

जर्जर हालत में था मकान

गुलशन-ए-मयमार थाने के प्रभारी (एसएचओ) आगा असदुल्ला के अनुसार, जब छत गिरी तब परिवार के 10 सदस्य सो रहे थे. असदुल्ला ने बताया कि चार लड़कियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लड़कियों को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. डॉ सुम्मैया सैयद ने बताया कि जान गंवाने वाली 5 लड़कियों की उम्र सात, आठ, दस, 14 और 20 साल थी. आगा असदुल्ला ने बताया‍ कि मकान काफी पुराना और जर्जर हालत में था.

ये भी पढ़ें :- ललित मोदी को वानुअतु के PM ने दिया तगड़ा झटका, रद्द होगा पासपोर्ट

 

 

 

 

 

 

Latest News

Guru Nanak Jayanti: गुरु नानक जयंती को क्‍यों कहा जाता है प्रकाश पर्व? जानिए इतिहास

Guru Nanak Jayanti 2025: गुरु नानक जयंती सिख धर्म के लिए अहम पर्व है. यह पर्व हर साल कार्तिक...

More Articles Like This

Exit mobile version