नवाज शरीफ के पोते का निकाह!, भारतीय डिजाइनरों ने तैयार की दुल्हन की ड्रेस, तस्वीरें देख भडके पाकिस्तानी

Islamabad: पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज के बेटे और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के पोते जुनैद सफदर का शांजे अली से निकाह हुआ. इसके बाद यह शादी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. दुल्हन का भारतीय डिजाइनरों के कपड़े पहनने से पाकिस्तानी भडक गए. उनकी नाराजगी सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है. शादी भले ही निजी कार्यक्रम थी लेकिन दुल्हन के कपड़ों ने इसे राजनीतिक और सामाजिक बहस में बदल दिया.

मरियम नवाज पाकिस्तान की पहली महिला मुख्यमंत्री

जुनैद सफदर पाकिस्तान की पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज शरीफ और सांसद मोहम्मद सफदर अवान के बेटे हैं. मरियम नवाज पाकिस्तान की पहली महिला मुख्यमंत्री हैं. यह जुनैद सफदर की दूसरी शादी है. उन्होंने 2021 में आयशा सैफ खान से शादी की थी. दोनों ने अक्टूबर 2023 में इंस्टाग्राम के जरिए तलाक की घोषणा की थी. नई शादी के बाद परिवार की खुशी से ज्यादा चर्चा दुल्हन के लिबास को लेकर होने लगी, जिसने सोशल मीडिया पर बहस को जन्म दे दिया.

तरुण तहिलियानी की पहनी लाल साड़ी

मेहंदी समारोह में शांजेह अली ने भारतीय डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी का हरा लहंगा पहना था, जिसमें सुनहरे जरी का काम और डबल दुपट्टा था. शादी के मुख्य समारोह में उन्होंने तरुण तहिलियानी की लाल साड़ी पहनी. सिर पर लाल घूंघट और बालों में स्लीक बन के साथ उनका लुक काफी चर्चा में रहा. इन तस्वीरों को पाकिस्तान सिटिजन मीडिया पोर्टल डायलॉगपाकिस्तान ने साझा किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई.

भारतीय डिजाइन क्यों चुना?

कई यूजर्स ने सवाल उठाया कि इतने बड़े राजनीतिक परिवार की बहू ने पाकिस्तानी डिजाइनरों को छोड़कर भारतीय डिजाइन क्यों चुना? एक यूजर ने लिखा कि पाकिस्तान के नेता ही सबसे ज्यादा भारतीय समर्थक दिखते हैं. वहीं दूसरे ने कहा कि पाकिस्तानी डिजाइनर भी उतने ही अच्छे कपड़े बना सकते थे. हालांकि कुछ लोगों ने दुल्हन का समर्थन भी किया. उनका कहना था कि उसकी निजी शादी है और उसे अपनी पसंद के कपड़े पहनने का पूरा हक है.

इसे भी पढ़ें. ट्रंप की टैरिफ धमकी के बीच सोना-चांदी रिकॉर्ड ऊंचाई पर, कीमतों में जोरदार उछाल

 

Latest News

2030 तक भारत की प्रति व्यक्ति आय $4000, अपर मिडिल इनकम श्रेणी में एंट्री संभव

भारत आने वाले चार वर्षों में यानी 2030 तक प्रति व्यक्ति आय के स्तर पर 4,000 डॉलर तक पहुंच...

More Articles Like This

Exit mobile version