Trump Letter To Norway PM: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बीते कुछ समय से लगातार नोबेल पुरस्कार न मिलने पर नाराजगी जाहिर कर रहे है. ऐसे में ही अब उन्होंने नार्ने के प्रधानमंत्री को एक चिट्ठी भेजी है, जिसमें उन्होंने कहा है कि अब उन पर पूरी तरह से शांति के बारे में सोचने की कोई जिम्मेदारी नहीं है और वो अमेरिकी हितों को प्राथमिकता देंगे क्योंकि उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार नहीं मिला.
मचाडो ने ट्रंप को सौंपा था पुरस्कार
दरअसल, हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरिना मचाडो ने नोबेल शांति पुरस्कार सौंपा था. इसके बाद नॉर्वे की नोबेल समिति ने कहा था कि एक बार पुरस्कार की घोषणा होने के बाद इसे ना तो बदला जा सकता है और ना ही किसी और के नाम किया जा सकता है.
मचाडो ने ट्रंप को सौंपा नोबेल
बता दें कि हाल ही में व्हाइट हाउस में वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरीना माचाडो ने यह मेडल ट्रंप को सौप दिया, जिसे माचाडो की एक बड़ी सियासी कोशिश मानी जा रही है, क्योंकि हाल ही में ट्रंप ने वेनेजुएला की सत्ता को लेकर उनका खुलकर समर्थन नहीं किया था. ट्रंप को नोबेल सौपने के बाद माचाडो ने पत्रकारों से कहा कि ‘मैंने अमेरिका के राष्ट्रपति को नोबेल शांति पुरस्कार का मेडल दिया है. यह हमारी आज़ादी के लिए उनके खास योगदान की पहचान है.’