Pakistan: पाकिस्तान में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस का लाठीचार्ज, एक शख्स की मौत; कई घायल

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan: पाकिस्‍तान के सिंध प्रांत में सिंध रवादारी मार्च (एसआरएम) के प्रदर्शनकारी ईशनिंदा के संदिग्ध शाहनवाज कुनभर की हत्या और सिंध में चरमपंथ के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए कराची प्रेस क्लब के सामने इक्‍ट्ठा हुए थें. इसी बीच धार्मिक-राजनीतिक पार्टी ‘तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान’(टीएलपी) के कार्यकर्ताओं ने भी क्लब में घुसने की कोशिश की, जिसके रोकने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. पुलिस के द्वारा किए गए इस कार्रवाई में एक शख्‍स की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए है.

पुलिस ने किया लाठीचार्ज

हालांकि लाठीचार्ज से पहलें पुलिस और अर्धसैनिक रेंजर ने ‘तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान’ प्रदर्शनकारियों को रोका. इस दौरान उनकी एसआरएम के प्रदर्शनकारियों के साथ झड़प भी हुई. वहीं, टेलीविजन और सोशल मीडिया पर प्रसारित फुटेज में पुलिस केपीसी के बाहर महिलाओं सहित प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज करते हुए भी देखी गई, जिसके बाद अब हालात बिगड़ते हुए नजर आ रहें है.

कई लोगों को किया गया गिरफ्तार

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि क्लब में हालातों को कंट्रोल करने के लिए पानी की बौछारें किए जाने और आंसू गैस के गोले दागे जाने के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. वहीं, डीआईजी सैयद असद रजा ने कहा कि दोनों समूहों से संबंधित प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी गई है.

इसे भी पढें:- SCO Summit के लिए पाकिस्तान पहुंचे विदेशी मेहमान, सुरक्षा के लिए किए गए पुख्ता इतंजाम

 

Latest News

06 May 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

06 May 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This