कश्मीर पर रूस की राय जानने चला पाकिस्तान, भारत के दोस्त ने सुना दी खरी-खोटी

Pakistan-Russia : पाकिस्‍तान की जम्मू-कश्मीर का राग अलापने की पुरानी आदत है. इसे लेकर वह कई बार शर्मसार भी हो चुका है, लेकिन फिर भी अपनी हरकतों को लेकर बाज नही आता. ऐसे में इस मामले को लेकर एक बार फिर उसे विश्व पटल पर शर्मसार होना पड़ा है. ऐसे में इसे लेकर मीडिया से बातचीत के दौरान रूस ने स्पष्ट रूप से कहा कि कश्मीर विवाद का समाधान केवल भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय बातचीत से ही संभव है. इसके साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि किसी तीसरे पक्ष का दखल नहीं होना चाहिए.

पाक एंकर के सवाल पर रूस ने दिया करारा जवाब

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कुछ ही समय पहले एक पाकिस्‍तानी एंकर ने अपने कार्यक्रम में पाकिस्तान में रूस के राजदूत अल्बर्ट खोरेव से कश्मीर विवाद पर सवाल किया. उसने पूछा कि क्या भारत की हिचकिचाहट के कारण कश्मीर विवाद परमाणु संकट में बदल सकता है. इस दौरान जवाब देते हुए उन्‍होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान को यह मुद्दा केवल द्विपक्षीय तरीके से हल करना चाहिए, और तीसरे पक्ष का हस्तक्षेप कश्मीर विवाद को और जटिल बनाता है. इतना ही नही बल्कि उन्‍होंने यह भी कहा कि रूस भारत का पक्ष रखता है और कश्मीर मुद्दे पर कोई तीसरा दखल नहीं होना चाहिए.

जम्मू-कश्मीर को लेकर भारत का स्पष्ट रुख

इस मामले को लेकर भारत ने बार-बार स्‍पष्‍ट किया है कि जम्मू-कश्मीर उसका अभिन्न हिस्सा है और अब किसी अंतरराष्ट्रीय मंच पर इस पर बहस नहीं होगी. ऐसे में पाकिस्तान केवल पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) के मसले पर ही बातचीत की मांग कर सकता है.

पाकिस्‍तान को ऑपरेशन सिंदूर में मिली करारी हार

बता दें कि अप्रैल माह में पहलगाम में आतंकी हमले के बाद दोनों के बीच तनाव काफी बढ़ गया. इसके साथ ही भारत ने सिंधु जल संधि रद्द की और पाकिस्‍तान के खिलाफ 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर भी चलाया, जिसमें पाकिस्‍तान के कई आतंकवादी ठिकानों को ध्‍वस्‍त किया गया और 100 से अधिक लश्कर और जैश के आतंकवादी ढेर हुए. जानकारी के मुताबिक, इस अभियान में पाकिस्तान ने चीन और तुर्की की मदद लेने की कोशिश की, लेकिन उसके हमले असफल रहे. इस ऑपरेशन के चार दिन बाद पाकिस्तान ने भारत से सीजफायर की मांग की.

 इसे भी पढ़ें :- ट्रंप के बयान के बीच भारत के रूस से तेल आयात में हुई बढ़ोत्तरी, जानें कितना हुआ

More Articles Like This

Exit mobile version