Pakistan Saudi security pact: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ इन दिनों खाड़ी देशों के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने में लगे हुए है और इसी सिलसिले में वो सऊदी अबर पहुंचे, जहां दोनों देशों के बीच की यात्रा की है और वहां प्रिंस सलमान से मुलाकात की है. इसी दौरान दोनों देशों के बीच बुधवार को एक अहम रक्षा समझौता हुआ.
पाकिस्तानी और सऊदी के बीच हुए इस समझौते के तहत दोनों देशों में से किसी एक पर हमला होता है तो ये दूसरे देश पर भी हमला माना जाएगा. इस समझौते को लेकर भारत सरकार का भी बयान सामने आया है.
भारत सरकार ने कहा…
भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि “हमने सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच एक रणनीतिक पारस्परिक रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर की खबरें देखी हैं. हमें पता था कि यह घटनाक्रम, जो दोनों देशों के बीच एक दीर्घकालिक व्यवस्था को औपचारिक रूप देता है, विचाराधीन था.”
उन्होंने कहा कि “हम अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ-साथ क्षेत्रीय और वैश्विक स्थिरता पर इस घटनाक्रम के प्रभावों का अध्ययन करेंगे. सरकार भारत, राष्ट्रीय हितों की रक्षा और सभी क्षेत्रों में व्यापक राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.”
Our response to media queries on reports of the signing of a strategic mutual defence pact between Saudi Arabia and Pakistan
🔗 https://t.co/jr2dL0L4xP pic.twitter.com/Exlrm4wBEw— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) September 18, 2025
पाक-सऊदी ने जारी किया संयुक्त बयान
समझौते पर हस्ताक्षर के बाद पाकिस्तान और सऊदी की ओर से जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया कि ‘‘लगभग आठ दशकों से चली आ रही साझेदारी को आगे बढ़ाते हुए तथा भाईचारे, इस्लामी एकजुटता और साझा रणनीतिक हितों के बंधनों पर आधारित दोनों पक्षों ने रणनीतिक पारस्परिक रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए.’’
इसे भी पढें:- पाकिस्तान को भारत ही नहीं, इजरायल से भी सता रहा हमले का डर, सुरक्षा की भीख मांगने पहुंचा सऊदी अरब