Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के राजनीतिक सलाहकार का अपहरण, इस्लामाबाद जाते वक्त हुए किडनैप

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan: जेल में बंद पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के राजनीतिक सलाहकार अपहरण हो गया है. एक पाकिस्‍तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गुरूवार को पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर से कुछ अज्ञात लोगों ने पूर्व पीएम के सलाहकार को किडनैप कर लिया.

इस्लामाबाद की ओर हुए थे रवाना

रिपोर्ट के मुताबिक, खानना पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के अनुसार, गुलाम शब्बीर का दो दिन पहले इस्लामाबाद जाते वक्‍त रास्‍ते में कुछ अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया. बता दें कि गुलाम शब्‍बीर पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता शहबाज गिल के बड़े भाई है. इस दौरान गुलाम के बेटे बिलाल द्वारा दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि शब्बीर देर रात लाहौर के खयाबन-ए-अमीन स्थित अपने घर से निकले थे और इस्लामाबाद की ओर रवाना हुए थे.

जेल में सजा काट रहे हैं इमरान खान

आपको बता दें कि अप्रैल 2022 में 71 वर्षीय पीटीआई पार्टी के संस्थापक इमरान खान पद से हटाए जाने के बाद से उन पर लगाए गए करीब 200 मामलों में से कुछ मामलों में दोषी साबित होने के बाद पिछले साल अगस्त से ही वो जेल में हैं. वहीं, मई 2022 में, पूर्व क्रिकेटर से राजनेता बने खान ने अविश्वास प्रस्ताव के बाद प्रधानमंत्री के रूप में पद से हटाए जाने के बाद सत्ता संभालने वाले शहबाज शरीफ की गठबंधन सरकार को गिराने के लिए लाहौर से इस्लामाबाद की ओर मार्च शुरू किया था.

यह भी पढ़ें- दक्षिण चीन में भारी बारिश और भूस्खलन से हालात खराब, 9 की मौत; लाखों घरों की बिजली गुल

 

Latest News

Saudi Arabia Snowfall: सऊदी अरब में बर्फ की चादर, रेगिस्तान बना विंटरलैंड, लोग हैरान

Saudi Arabia Snowfall: सऊदी अरब के उत्तरी इलाके का नजारा 18 दिसंबर को पूरी तरह बदल गया. आमतौर पर...

More Articles Like This

Exit mobile version