पाकिस्तान को बड़ा झटका,पावर-हिटर आसिफ अली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

Must Read

Delhi: पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने का ऐलान किया है. फिलहाल, वह घरेलू क्रिकेट खेलते रहेंगे. पाकिस्तान के मध्यक्रम बल्लेबाज आसिफ अली ने अपने इंस्टाग्राम पर संन्यास लेने की घोषणा की. आसिफ अली ने फैंस, साथियों,  कोच का आभार भी जताया है.

पाकिस्तान की जर्सी पहनना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा

आसिफ अली ने पोस्ट में लिखा कि…’मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करता हूं. पाकिस्तान की जर्सी पहनना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है. क्रिकेट के मैदान पर अपने मुल्क की सेवा करना मेरे लिए सबसे गर्व की बात है…’ आसिफ अली ने समर्थकों का आभार भी जताया. कहा कि..’अपने फैंस, साथियों और कोच का शुक्रिया, जिन्होंने हर उतार- चढ़ाव में मुझे प्यार, भरोसा और समर्थन दिया. अपने परिवार और दोस्तों का भी धन्यवाद, जो मेरे साथ खुशियों में और मुश्किल घड़ियों में खड़े रहे, खासकर विश्व कप के दौरान मेरी प्यारी बेटी के निधन जैसी त्रासदी में, उनकी मजबूती ने मुझे आगे बढ़ने की ताकत दी.’

’मैं अपार कृतज्ञता के साथ संन्यास लेता हूं..

आसिफ अली ने लिखा कि..’मैं अपार कृतज्ञता के साथ संन्यास लेता हूं. मैं आगे भी घरेलू और दुनियाभर की लीग क्रिकेट खेलकर अपने खेल के प्रति जुनून को साझा करता रहूंगा.’ आसिफ अली ने अप्रैल 2018 में अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने पाकिस्तान की ओर से 21 वनडे मुकाबलों में 25.46 की औसत के साथ 382 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतक देखने को मिले. वहीं 58 टी20 मुकाबलों में दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 15.18 की औसत के साथ 577 रन अपने खाते में जुटाए.

पाकिस्तान को जीत के लिए 12 गेंदों में 24 रनों की दरकार थी

उनका इस्तेमाल मुख्य रूप से एक फिनिशर और पावर- हिटर के रूप में किया गया. आसिफ अली ने ICC पुरुष टी20 विश्व कप 2021 में अफगानिस्तान के खिलाफ यादगार पारी खेली थी. पाकिस्तान को जीत के लिए 12 गेंदों में 24 रनों की दरकार थी. ऐसे में आसिफ ने करीम जनत के ओवर में चार छक्के जड़ते हुए 7 गेंदों पर 25 रन बनाकर एक ओवर शेष रहते टीम को जीत दिलाई. एशिया कप- 2022 में भारत के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने 8 गेंदों में 16 रनों की पारी खेलते हुए पाकिस्तान को अंतिम ओवर में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

इसे भी पढ़ें. भारत की पहली Made In India चिप हुई लॉन्च, पीएम मोदी को दी गई भेंट

 

Latest News

फैक्ट्री बंद करने पर जमकर बवाल व हंगामा, सुरक्षाबलों से भिड़े श्रमिक, एक की मौत

Dhaka: उत्तरी बांग्लादेश में फैक्ट्री बंद होने और छंटनी के विरोध में मंगलवार को जमकर बवाल हुआ. श्रमिकों और...

More Articles Like This