TTP के साथ मुठभेड़ में मारा गया पाकिस्तानी मेजर मोइज अब्बास शाह, विंग कमांडर अभिनंदन को पकड़ने का किया था दावा

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistani Major Moiz Abbas Died: पाकिस्तान के दक्षिण वजीरिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आई है. साल 2019 में भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को हिरासत में लेने का दावा करने वाला पाकिस्‍तानी मेजर मोइज अब्बास शाह वजीरिस्तान में TTP के साथ मुठभेड़ में मारा गया है.

बता दें कि भारतीय वायु सेना के कमांडर का फरवरी 2019 में लड़ाकू विमान पाकिस्तान की सीमा में उस वक्त क्रैश हो गया था जब वो पाकिस्तान के फाइटर जेट की घुसपैठ का जवाब दे रहे. इसी बीच पाकिस्तानी सेना ने उन्हें बंदी बना लिया था.

लांस नायक जिब्रान की भी मौत  

दरअसल, मेजर मोइज़ अब्बास शाह की अगुआई में पाकिस्तानी सेना दक्षिण वजीरिस्तान के सरगोधा इलाके में तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (TTP) के खिलाफ ऑपरेशन चला रही थी. इसी बीच पाकिस्‍तानी सेना और TTP के बीच गोलीबारी में आतंकियों की गोली लगने से मेजर मोइज़ अब्बास शाह की मौत हो गई. पाकिस्‍तानी मेजर के साथ ही लांस नायक जिब्रान के भी मुठभेड़ में मारे जाने की खबरे भी सामने आ रही है.

इसे भी पढें:-Emergency के 50 साल पूरे, PM Modi ने कहा ‘लोकतंत्र का काला अध्याय है आपातकाल’

Latest News

भगवान के समीप रहने के लिए जीवन में बच्चों जैसी सरलता होना आवश्यक: दिव्य मोरारी बापू

Puskar/Rajasthan: परम पूज्य संत श्री दिव्य मोरारी बापू ने कहा, नगर दर्शन लीला में पूरे समय भगवान श्री राम...

More Articles Like This