तालिबानी विदेश मंत्री की भारत यात्रा से बौखलाया पाकिस्तान, पहलगाम जैसे हमले की रच रहा साजिश!

New Delhi: पाकिस्तान पहलगाम में हुए आतंकी हमले जैसी घटना को दोहराने की कोशिश कर सकता है, जिसमें 26 नागरिकों की जान चली गई थी. यह जानकारी भारत के पश्चिमी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने मंगलवार को दी है. इसके साथ ही जनरल कटियार ने पड़ोसी देश को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि सीमा पार किसी भी नई शरारत की कोशिश पर भारत की ओर से कड़ा जवाब दिया जाएगा.

अपनी हरकतों से बाज नहीं आएगा पाकिस्तान

दरअसल, बीते दिनों अमेरिका की सरपरस्ती में पाकिस्तान का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है. तालिबान के विदेश मंत्री की भारत यात्रा से बौखलाए पड़ोसियों ने अफगानिस्तान के ऊपर हवाई हमले कर दिए. उसकी गीदड़ भभकी भारत के खिलाफ भी जारी है. वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आएगा. ऑपरेशन सिंदूर में भारत के हाथों जमकर पिटने के बाद भीगी बिल्ली बने पाकिस्तान के फिर से पर निकल आए हैं. इसी बीच भारत के पश्चिमी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार का चेतावनी भरा बयान आया है.

ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को दिया गया करारा जवाब

भारत के पश्चिमी सीमा क्षेत्र में शुरू किए गए बड़े पैमाने के ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए मनोज कुमार कटियार ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को करारा जवाब दिया गया लेकिन वह अपनी आदतों से कभी बाज नहीं आएगा. उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान पहलगाम जैसे एक और हमले की साजिश रच सकता है लेकिन हमारी नजर उसकी हर हरकत पर है.

इस बार कड़ा और निर्णायक मिलेगा जवाब

भारत की तैयारियों को दोहराते हुए पश्चिमी कमान के प्रमुख ने कहा कि अगर पाकिस्तान ने फिर से ऐसी हरकत करने की कोशिश की तो उसे इस बार कड़ा और निर्णायक जवाब मिलेगा. इस साल सितंबर में भी भारतीय सेना प्रमुख ने कहा था कि अगर पाकिस्तान ने दोबारा सीमा पार आतंकवाद की कोशिश की तो इस बार उसे भारी सजा भुगतनी होगी.

अपने स्वार्थों के लिए भारत के साथ टकराव बनाए रखना चाहता है पाकिस्तान

मीडिया से बातचीत में लेफ्टिनेंट जनरल कटियार ने कहा था कि पाकिस्तान अपने स्वार्थों के लिए भारत के साथ टकराव बनाए रखना चाहता है. उन्होंने कहा कि भले ही उन्हें उम्मीद है कि पाकिस्तान कोई नई मूर्खता नहीं करेगा लेकिन इसे पूरी तरह नकारा नहीं जा सकता. उन्होंने यह भी बताया कि ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है. ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम आतंकी हमले के बाद शुरू किया गया था, जिसका उद्देश्य सीमा पार घुसपैठ करने वाले आतंकियों को निष्क्रिय करना और नियंत्रण रेखा के पार उनके लॉन्च पैडों को तबाह करना था.

इसे भी पढ़ें. UP: दिवाली से पहले योगी सरकार का तोहफा, 15 लाख राज्य कर्मचारियों को मिलेगा बोनस

More Articles Like This

Exit mobile version