‘इमरान खान को सत्ता में लाने के लिए नवाज शरीफ को हटाया, फैज हमीद ने रची साजिश’, पाकिस्तानी रक्षा मंत्री का दावा

Islamabad: पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बडा खुलासा किया है. आसिफ ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को 2017 में सत्ता से हटाने के लिए पूर्व जासूस प्रमुख फैज हमीद को जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही कहा कि उनके खिलाफ जल्द ही और आरोप लगने वाले हैं. सियालकोट में शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि ISI के एक पूर्व प्रमुख को 15 महीने तक चले ट्रायल में दोषी ठहराया गया है. अभी भी अन्य आरोप हैं जिन पर जल्द ही कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी.

पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को एक साजिश के तहत हटाया

पहली बार ही पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने जो कहा उससे सत्ता में सेना और ISI के पूरे दखल की कहानी जाहिर होती है. रक्षा मंत्री ने पूर्व जासूस प्रमुख पर हमला बोलते हुए दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को एक साजिश के तहत हटाया गया था. रक्षा मंत्री ने कहा कि नवाज को हटाना, उनके खिलाफ दर्ज मामले, आरोप और इमरान का सत्ता में आना, यह पूरा प्रोजेक्ट फैज हमीद की देखरेख में किया गया था.

हमीद देश को काफी नुकसान पहुंचाने के लिए जिम्मेदार

उन्होंने कहा कि हमीद अपने पार्टनर पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई संस्थापक इमरान के साथ देश को काफी नुकसान पहुंचाने के लिए जिम्मेदार थे. आसिफ ने यह भी कहा कि हमीद प्रोजेक्ट इमरान के इंचार्ज थे और 2018 के आम चुनावों पर प्रकाश डाला. मंत्री ने कहा कि फैज उस सरकार का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा थे. उन्होंने याद दिलाया कि पीटीआई कार्यकाल के दौरान पूर्व जासूस प्रमुख ने विरोधियों को जेल में डालने में मदद की थी.

इमरान का विजन हमीद के माध्यम से हुआ साकार

उन्होंने कहा कि वह राजनीतिक विरोधियों को धमकाकर उन्हें जेल में डालते थे. इस बात पर जोर देते हुए कि इमरान का विजन हमीद के माध्यम से साकार हुआ. मंत्री ने आरोप लगाया कि हमीद के मुख्य लाभार्थी इमरान थे. मंत्री ने इस अवधि को देश के इतिहास में एक शर्मनाक अध्याय बताया. आरोप लगाया कि इमरान को सत्ता में लाना, नवाज शरीफ के खिलाफ मामले दर्ज करना, उन्हें देश से बाहर निकालना, उनके परिवार और उनकी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को जेल में डालना, यह सब एक ही दिमाग की साजिश थी और दिमाग जनरल फैज का था. इस पूरी साजिश से पूरा लाभ इमरान खान को ही मिल रहा था.

इसे भी पढ़ें. News Next 2025 Conference: भारत एक्सप्रेस के CMD उपेन्‍द्र राय ने कहा- आग के आविष्कार ने इंसान की जिंदगी बदल दी, वैसे ही मीडिया…

Latest News

विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में 60 जोड़ी पहलवानों ने किया रोमांचक मुकाबला

बेलीपार क्षेत्र के सेवई बाजार चौराहा पर एक विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में देश...

More Articles Like This

Exit mobile version