गाजा में नहीं होगी हमास की कोई भूमिका, राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने कहा- ‘सरेंडर करो’

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Palestinian Authority: अमेरिका और इजरायल के फैसले को दरकिनार करते हुए एक के बाद एक कई देशों ने फिलिस्तीन को राष्ट्र के तौर पर मान्यता दी है, जिसमें कनाडा, फ्रांस, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया जैसे बड़े देश भी शामिल हो गए हैं. इस बीच आतंकी संगठन हमास से जुडी बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने हमास और उसके अन्य गुटों को सरेंडर करने और अपने हथियार फिलिस्तीनी प्राधिकरण को सौंपने को कहा है.

महमूद अब्बास ने UN के पीस समिट को ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा है कि गाजा में हमास की कोई भूमिका नहीं होगी. वो अपने हथियार फिलिस्तीन की ऑथोरिटी को सरेंडर करें. ऐसा इसलिए है क्योंकि अमेरिका ने उन्हें वीजा नहीं दिया है. इसके अलावा, महमूद अब्बास ने7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए हमले की भी निंदा की है.

हमास ने किया 1200 से ज्यादा लोगों का नरसंहार

फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने कहा है कि “हम 7 अक्टूबर, 2023 को हमास की कार्रवाई सहित नागरिकों की हत्या और अपहरण की भी निंदा करते हैं.” बता दें कि 7 अक्‍टूबर 2023 को हमास ने इजरायल की सीमा में घुसकर 1200 से ज्यादा लोगों का नरसंहार किया था.साथ ही सैकड़ों इजरायली नागरिकों का अपहरण कर उन्हें गाजा ले जाया गया था.

इटली में मेलोनी के खिलाफ प्रदर्शन

इसके अलावा, आपको बता दें कि अब तक फिलिस्तीन को 152 देशों की मान्यता मिल गई है.  ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया के साथ ही फ्रांस और ब्रिटेन ने भी फिलिस्तीन को औपचारिक मान्यता दे दी है. हालांकि, फिलिस्तीन की मान्यता पर यूरोप में फूट पड़ने की आशंका जताई जा रही है क्‍योंकि  इटली ने फिलिस्तीन को मान्यता नहीं दी है, जिसके चलते इटली की सड़कों पर बवाल शुरू हो गया है.  इटली की सड़कों पर मेलोनी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं.

इसे भी पढें:-भाषा की विविधता भारत की सांस्कृतिक विरासत की अमूल्य धरोहर: डा. दिनेश शर्मा

Latest News

Kolkata Rains: कोलकाता में आफत की बारिश, जनजीवन अस्त-व्यस्त, पांच लोगों की मौत, ट्रेन-मेट्रो सेवा प्रभावित

Kolkata Rains: सोमवार को रातभर कोलकाता और इसके आसपास के इलाकों हुई मूसलधार बारिश हुई. इससे जनजीवन को पूरी...

More Articles Like This