सिडनी में भारतीय मूल की गर्भवती महिला की दर्दनाक मौत, अचानक हादसे ने छीन ली ज़िंदगी

Sydney: सिडनी के हॉर्न्सबी इलाके में पति और तीन साल के बेटे के साथ शाम को टहलने निकली 8 महीने की गर्भवती भारतीय मूल की महिला समन्वय धारेश्वर (33 साल) की सड़क हादसे में मौत हो गई. कुछ ही हफ्तों में परिवार में नए बच्चे का जन्म होना था लेकिन अचानक हुए इस हादसे ने उनकी ज़िंदगी छीन ली. परिवार सड़क के पास बने एक पार्किंग एरिया के प्रवेश द्वार को पार कर रहा था. तभी सामने चल रही एक किआ कार ने उन्हें रास्ता देने के लिए गाड़ी धीमी कर ली.

पल भर में सब कुछ बदल गया

उसी समय पीछे से तेज़ रफ्तार में आई BMW ने किआ को जोर से टक्कर मारी. किआ आगे की ओर धकेली गई और उसी दौरान वह समन्वय से टकरा गई. पल भर में सब कुछ बदल गया. समन्वय उस समय टहल रही थी जब यह हादसा हुआ. हालांकि, घटना के तुरंत बाद मेडिकल टीम मौके पर पहुंची और घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने पूरी कोशिश की, लेकिन समन्वय और उनके पेट में पल रहे नवजात बच्चे को बचाया नहीं जा सका. हादसे ने स्थानीय लोगों और भारतीय समुदाय दोनों को गहरे शोक में डाल दिया.

19 वर्षीय आरोन पापाजोग्लू घर से गिरफ्तार

BMW चलाने वाले 19 वर्षीय आरोन पापाजोग्लू को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार किया. उस पर खतरनाक ड्राइविंग की लापरवाही से मौत और गर्भस्थ बच्चे की मृत्यु जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं. अदालत ने उसकी जमानत भी खारिज कर दी, क्योंकि मामला बहुत गंभीर माना गया.

तीन साल तक की अतिरिक्त कैद

न्यू साउथ वेल्स में 2022 में लागू हुए Joey’s Law के अनुसार अगर किसी घटना में अजन्मे बच्चे की मौत होती है तो दोषी को उसकी सजा में तीन साल तक की अतिरिक्त कैद दी जा सकती है. समन्वय पेशे से आईटी सिस्टम एनालिस्ट थीं और Alsco Uniforms कंपनी में कार्यरत थीं. उनका परिवार अपने दूसरे बच्चे के स्वागत की तैयारी कर रहा था, लेकिन यह दर्दनाक हादसा उनके सपनों को चकनाचूर कर गया.

सिडनी के भारतीय समुदाय में घटना से गहरा शोक

हादसे के कुछ दिनों बाद लोग घटना स्थल पर फूल और नोट लेकर आए और श्रद्धांजलि अर्पित की. सिडनी के भारतीय समुदाय में इस घटना का शोक बहुत गहरा था. लोगों ने सोशल मीडिया पर समन्विता और उनके अजन्मे बच्चे के लिए पोस्ट किए. एक शख्स ने लिखा कि इस परिवार का दर्द कोई समझ नहीं सकता. हम सब समन्विता के पति और उनके तीन साल के बच्चे के साथ हैं. लोग दिल से दुआ कर रहे हैं कि परिवार को इस गम में हिम्मत मिले.

इसे भी पढ़ें. सम्राट चौधरी नेता और विजय सिन्हा बने उप नेता, बीजेपी विधानमंडल दल में बड़ी घोषणा

Latest News

आम आदमी को दिसंबर में मिल सकती है राहत, ब्याज दरें 0.25% घटने की उम्मीद: Morgan Stanley

दुनिया की प्रमुख वित्तीय कंपनियों में से एक मॉर्गन स्टेनली का अनुमान है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) दिसंबर...

More Articles Like This

Exit mobile version