Paris Paralympics 2024: आज एक्शन में नजर आएंगे भारत के ये स्टार एथलीट्स, जानिए 03 सितंबर का शेड्यूल

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Paris Paralympics 2024 Day 6 India Schedule: पेरिस पैरालंपिक में भारत का सफर दिन-ब-दिन बेहतरीन होते जा रहा है. भारत के स्टार एथलीट्स आए दिन रिकॉर्ड बना रहे हैं. अब तक भारत की झोली में कुल 15 मेडल आ चुके हैं. पेरिस पैरालंपिक के पांचवें दिन भारत ने 8 मेडल अपने नाम किया. वहीं, अब आज 03 सितंबर को भारत के खाते में कुल 7 मेडल आने की उम्मीद है.

इन खेलों में मेडल आने की उम्मीद

आज 03 सितंबर को भारत 7 मेडल पर अपना कब्जा जमा सकता है. कुछ एथलीट्स आज फाइनल मैच के लिए एक्शन में नजर आएंगे. वहीं, कुछ फाइनल में जगह बनाने के लिए मैदान पर उतरेंगे. भारत को अपना पहला मेडल महिला शॉटपुट एफ3 में मिल सकता है. वहीं, शूटिंग में अवनि लेखरा अपने देश को दूसरा मेडल दिला सकती हैं. इसके अलावा तीरंदाजी और अन्य खेलों में भी मेडल आने की उम्मीद है.

03 सितंबर का शेड्यूल

पैरा शूटिंग

  • दोपहर 1:00 बजे – महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन एसएच1 (क्वालीफिकेशन) – मोना अग्रवाल और अवनि लेखरा

पैरा एथलेटिक्स

  • 2:28 PM – महिला शॉट पुट F34 फाइनल – भाग्यश्री जाधव

पैरा तीरंदाजी

  • 3:20 PM – महिला व्यक्तिगत रिकर्व ओपन 1/8 एलिमिनेशन – पूजा

पैरा शूटिंग

  • 7:30 PM – महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन एसएच1 (फाइनल) – मोना अग्रवाल और अवनी लेखरा (अगर क्वलीफाई किया)

पैरा तीरंदाजी

  • 9:21 PM – महिला व्यक्तिगत रिकर्व ओपन क्वार्टरफाइनल – पूजा (अगर क्वलीफाई किया)

पैरा तीरंदाजी

  • 9:55 PM – महिला व्यक्तिगत रिकर्व ओपन सेमीफाइनल – पूजा (अगर क्वलीफाई किया)

पैरा तीरंदाजी

  • 10:27 PM – महिला व्यक्तिगत रिकर्व ओपन कांस्य पदक मैच – पूजा (अगर क्वलीफाई किया)

पैरा एथलेटिक्स

  • 10:38 PM – महिलाओं की 400 मीटर टी20 फाइनल – दीप्ति जीवनजी (अगर क्वलीफाई किया)

पैरा तीरंदाजी

  • 10:44 PM – महिला व्यक्तिगत रिकर्व ओपन स्वर्ण पदक मैच – पूजा (अगर क्वलीफाई किया)

पैरा एथलेटिक्स

  • 11:50 PM – पुरुषों की ऊंची कूद टी63 फाइनल – शरद कुमार, मरियप्पन थंगावेलु और शैलेश कुमार

पैरा एथलेटिक्स

  • 12:13 AM – पुरुषों की भाला फेंक F46 फाइनल – अजीत सिंह यादव, रिंकू और सुंदर सिंह गुर्जर

ये भी पढ़ें- फिलीपींस में भारी बारिश और बाढ़ का कहर, भूस्खलन के कारण गई 9 की जान

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This