Passport Ranking में भारत ने 8 पायदान की लगाई छलांग, 59 देशों में वीजा मुक्त यात्रा संभव, अमेरिका पर मंडरा रहा खतरा

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Passport Ranking: भारत ने जनवरी 2025 के बाद से अपनी पासपोर्ट रैंकिंग में बड़ा सुधार दर्ज किया है, परिणाम स्‍वरूप वो 85वें से आठ स्‍थान ऊपर चढकर 77वें स्थान पर पहुंच गया है. बता दें कि इस समय  भारत को 59 देशों के लिए वीजा पहुंच प्राप्त हो गया है, इसकी पुष्टि हेनले पासपोर्ट इंडेक्स की रैंकिंग में हुई है.

वहीं, सिंगापुर ने हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है. सिंगापुर को दुनिया भर के 227 गंतव्यों में से 193 तक वीजा-मुक्त पहुंच प्रदान की गई है. हाल ही में प्रकाशित की गई यह रैंकिंग अंतरराष्ट्रीय वायु परिवहन संघ (IATA) के विशिष्ट आंकड़ों पर आधारित है, जो उन गंतव्यों की संख्या दर्शाती है जहां पासपोर्ट बिना पूर्व वीजा के प्रवेश की अनुमति देता है.

भारत की वीजा मुक्‍त पहुंच में जुड़े दो नए स्‍थान

इसके अलावा, एशियाई पड़ोसी देश जापान और दक्षिण कोरिया संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं, जहां प्रत्येक को 190 गंतव्यों तक वीजा-मुक्त पहुंच प्राप्त है. वहीं, नई रैंकिंग के अनुसार, भारत की वीजा-मुक्त पहुंच में केवल दो नए स्थान जुड़े हैं. इसके बावजूद, सुधार का श्रेय राजनयिक पहुंच और द्विपक्षीय समझौतों में वृद्धि को दिया गया है.

अमेरिका पर टॉप 10 से बाहर होने का खतरा

इस नई पासपोर्ट रैंकिंग सऊदी अरब ने भी काफी सुधार किया है, साथ ही इसे भी वीजा मुक्त गंतव्यों में चार स्थानों को जोड़ा गया है, जिससे अब देश की रैंकिंग 91 गंतव्यों के साथ चार स्थान ऊपर चढ़कर 54वें स्थान पर पहुंच गया है. इसमें अमेरिका और ब्रिटेन की रैकिंग नीचे गिरी है, जिसमें यूनाइटेड किंगडम 6वें स्थान पर गिर गया है, जो 186 देशों को वीजा-मुक्त पहुंच प्रदान करता है. इसके अलावा, यूएस अब 182 गंतव्यों तक पहुंच के साथ 10वें स्थान पर है.

बता दें कि पिछले एक दशक में अमेरिका और ब्रिटेन की रैंकिंग में लगातार गिरावट आई है. हालांकि यह पहली बार है जब अमेरिका के पासपोर्ट रैंकिंग के मामले में शीर्ष 10 से बाहर होने का खतरा है.

रैकिंग में तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर ये देशों

वहीं, यूरोपीय संघ के सात देश- डेनमार्क, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड, इटली और स्पेन- संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं, और प्रत्येक देश के पासपोर्ट पर 189 देशों में बिना वीजा के यात्रा की जा सकती है, जबकि चौथे स्थान पर ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, लक्जमबर्ग, नीदरलैंड, नॉर्वे, पुर्तगाल और स्वीडन हैं. इन देशों के पासपोर्ट पर 188 देशों की यात्रा की जा सकती है. इसके अलावा, न्यूजीलैंड, ग्रीस और स्विजरलैंड भी शीर्ष पांच देशों में शामिल है, और इनका पासपोर्ट पर 187 देशों के लिए वीजा मुक्त पहुंच प्रदान करता है.

इसे भी पढें:-Japan:  US के साथ टैरिफ डील का अध्ययन करने के बाद… पीएम पद के इस्‍तीफे की मांग पर बोले इशिबा

Latest News

EPFO ने मई में 20.06 लाख सदस्यों को जोड़कर बनाया ऑल-टाइम हाई रिकॉर्ड

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने इस वर्ष मई में 20.06 लाख सदस्यों का नेट एडिशन दर्ज किया, जो...

More Articles Like This