रूस ने अमेरिकी पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम को तबाह करने का किया दावा, यूक्रेन के दो गांवों पर कब्‍जे की भी कही बात

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Patriot system destroyed: रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग एक बार फिर से तेज हो गई है. ऐसे में ही दोनों देशों ने रविवार को एक-दूसरे पर बढ़त बनाने का दावा किया. दरअसल, रूस का कहना है कि उसने यूक्रेन के हथियार बनाने वाले ठिकानों पर हमला किया है, तो वहीं यूक्रेन ने भी कहा है कि उसने रूस के कई हमलों को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया है.

रूस ने क्या दावे किए?

रूस के रक्षा मंत्रालय ने अपनी डेली रिपोर्ट में बताया कि उसकी सेना ने यूक्रेन के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है. रूस के बड़े दावों में शामिल हैं:

    • दो गांवों पर कब्ज़ा: रूसी सेना ने दोनेत्स्क इलाके में दो और गांवों पर नियंत्रण कर लिया है.
    • अमेरिकी सिस्टम तबाह: रूस द्वारा किए गए दावों में सबसे बड़ी बात ये है कि उसने अमेरिका द्वारा यूक्रेन को दिए गए दो ‘पैट्रियट’ मिसाइल लॉन्चर और एक रडार स्टेशन को नष्ट कर दिया है, जो यूक्रेन की हवाई सुरक्षा के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है.
    • ड्रोन और बम रोके: साथ ही उसने ये भी दावा किया है कि रूस ने यूक्रेन के 9 हवाई बम और 215 ड्रोन्स को हवा में ही रोककर उन्हें तबाह कर दिया.

यूक्रेन का क्या कहना है?

वहीं, दूसरी ओर यूक्रेनी सेना ने भी जंग के हालातों पर जानकारी दी है. इस दौरान उन्‍होंने बताया कि सीमा पर भीषण लड़ाई चल रही है और रविवार दोपहर तक 97 बार दोनों सेनाओं के बीच सीधी झड़प हो चुकी है. जिसमें पोक्रोव्स्क का इलाका सबसे बड़ा केंद्र बना हुआ है. यूक्रेन के मुताबिक, इस इलाके में ही रूस ने सबसे ज्‍यादा हमले किए है. साथ ही उन्‍होंने ये भी दावा किया है कि उन्होंने इस इलाके में रूस द्वारा किए गए कई हमलों को नाकाम कर दिया है और वे अपनी जमीन की रक्षा कर रहे हैं.

इसे भी पढें:-पाकिस्‍तान की सरकार ही नहीं, उसके आतंकी भी बांग्लादेश में मजबूत कर रहें अपनी स्थिति, TTP से ताल्लुक रखने वाला शख्स गिरफ्तार

Latest News

15 July 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

15 July 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This