हमलावर को गिरफ्तार करने गए तीन पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या, जवाबी कार्रवाई में संदिग्ध भी ढेर

Must Read

Washington: अमेरिका के दक्षिणी पेंसिल्वेनिया में पुलिस पर एक जानलेवा हमला हुआ है. हमलावर को गिरफ्तार करने गए तीन पुलिसकर्मियों की एक संदिग्ध ने गोली मारकर हत्या कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने हमलावर को भी मार गिराया.इस घटना के बाद इलाके में दहशत है. इससे पहले 2009 में पिट्सबर्ग में भी इसी तरह की घटना हुई थी, जब तीन पुलिस अधिकारियों को घरेलू कॉल का जवाब देते समय एक बंदूकधारी ने घात लगाकर मार दिया था.

एक घरेलू विवाद में कार्रवाई करने गए थे पुलिस अधिकारी

यह घटना यॉर्क काउंटी में हुई जहां पुलिस अधिकारी एक घरेलू विवाद से जुड़े मामले में कार्रवाई करने गए थे. फिलाडेल्फिया से लगभग 185 किमी पश्चिम में स्थित नॉर्थ कोडोरस टाउनशिप के ग्रामीण क्षेत्र में संदिग्ध ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी. अचानक हुए इस हमले में तीन पुलिसकर्मी मारे गए और दो अन्य घायल हो गए. पुलिस को गोली मारने के बाद संदिग्ध ने खुद को भी गोली मारने की कोशिश की लेकिन अधिकारियों ने उसे वहीं ढेर कर दिया.

यह एक अत्यंत दुखद और विनाशकारी दिन

पेंसिल्वेनिया के गवर्नर जोश शापिरो ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ‘यह एक अत्यंत दुखद और विनाशकारी दिन है. हम उन तीन अनमोल आत्माओं के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं जिन्होंने देश की सेवा में अपनी जान दी.’ शापिरो ने समाज में बढ़ती हिंसा की निंदा करते हुए कहा कि ‘हमें इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए और बेहतर काम करने की जरूरत है.’

कानून प्रवर्तन के लिए सबसे घातक दिनों में से एक यह घटना

यह घटना पेंसिल्वेनिया में कानून प्रवर्तन के लिए सबसे घातक दिनों में से एक मानी जा रही है. पुलिस के शहीद होने के बाद पूरे क्षेत्र के पुलिस विभागों और आम जनता ने सोशल मीडिया पर शोक संदेश साझा किए और शहीद अधिकारियों के सम्मान में फूल चढ़ाए. पेंसिल्वेनिया राज्य पुलिस आयुक्त क्रिस्टोफर पेरिस ने इस घटना की पूरी और निष्पक्ष जांच का वादा किया है.

इसे भी पढ़ें. ‘राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध’, पाकिस्तान और सऊदी अरब के रक्षा समझौते पर भारत का पहला रिएक्‍शन

Latest News

BSNL और डाक विभाग का बड़ा कदम: अब डाकघरों में मिलेंगे बीएसएनएल सिम और रिचार्ज की सुविधा

BSNL और भारतीय डाक विभाग ने साझेदारी की है, जो मजबूत साइबर सुरक्षा और डेटा गोपनीयता के साथ देशभर में मेक-इन-इंडिया 4G मोबाइल नेटवर्क को बढ़ावा देगी. इस पहल से ग्रामीण क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बेहतर होगी.

More Articles Like This