खुफिया जानकारी लीक होने से खतरे में पड़ गई अमेरिकी सेना, हेगसेथ बोले-मैं पूरी तरह से दोषमुक्त हूं

Washington: यमन में आगामी सैन्य कार्रवाई से संबंधित संवेदनशील योजना की जानकारी लीक होने से अमेरिकी सेना खतरे में पड़ गई. अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने संबंधित संवेदनशील योजना को अपने निजी फोन से साझा कर दिया था. इसी वजह से समस्या आ गई. रिपोर्ट में अनधिकृत मेसेजिंग एप और उपकरणों की रक्षा विभाग में इस्तेमाल की आलोचना की गई है. हेगसेथ ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि कोई गोपनीय जानकारी साझा नहीं की.

एक रिपोर्ट के तौर पर सार्वजनिक

इस मामले को रक्षा मंत्रालय, पेंटागन के इंस्पेक्टर जनरल ने एक रिपोर्ट के तौर पर सार्वजनिक किया है. ये मामला तब सामने आया जब राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वॉल्ट्ज ने अनजाने में द अटलांटिक के पत्रकार जेफरी गोल्डबर्ग को भी सिग्नल टेस्ट श्रृंखला में जोड़ दिया. हेगसेथ ने सिग्नल एप के जरिये हूथी आतंकियों पर अमेरिकी सेना के हमले से संबंधित योजना साझा की थी, जिससे पेंटागन के आंतरिक नियमों का उल्लंघन हुआ. जिससे सैन्यकर्मी या उनका मिशन खतरे में पड़ सकते थे.

हेगसेथ ने गोपनीय जानकारी साझा कर दी

हालांकि हेगसेथ को ये अधिकार है कि निगरानीकर्ता ने जिस चूक को पकड़ा उसे वह गैर-वर्गीकृत कर सकते हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि हेगसेथ ने एप के जरिये दुश्मन के इलाके में अमेरिकी लड़ाकू विमान की कार्रवाई से दो- चार घंटे पहले जगह और समय की गोपनीय जानकारी साझा कर दी. इसके चलते ऑपरेशनल सिक्योरिटी को खतरा पैदा हुआए जिससे अमेरिकी मिशन का उद्देश्य खतरे में पड़ सकता था और अमेरिकी पायलटों को भी गंभीर नुकसान पहुंच सकता था.

कोई गोपनीय जानकारी साझा नहीं की

हेगसेथ ने रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए इंटरनेट मीडिया पर लिखा कि कोई गोपनीय जानकारी साझा नहीं की गई. मैं पूरी तरह से दोषमुक्त हूं. इसके साथ ही ये मामला बंद किया जाता है. हूथियों पर बमबारी की गई. उन्होंने आगे लिखा कि संदेश में न तो कोई स्थान या लक्ष्य का जिक्र था न ही ऐसी कोई जानकारी थी, जिससे हमारे सैनिक या मिशन खतरे में पड़ता. हालांकि उन्होंने एक न्यूज चैनल को इस मामले में इंटरव्यू देने से इनकार किया.

इसे भी पढ़ें. राष्ट्रपति भवन पहुंचे रूसी प्रेसिडेंट Putin, गार्ड ऑफ ऑनर से किया गया सम्मानित

Latest News

‘ट्रंप अपने सलाहकारों की राय पर चलते हैं..’, अमेरिकी टैरिफ नीतियों पर बोलें पुतिन

Putin's India visit LIVE: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि ट्रंप अपने सलाहकारों की राय पर चलते...

More Articles Like This

Exit mobile version