बहन के आरोपों से फिलीपींस में मचा बवाल, राष्ट्रपति को बताया कोकीन एडिक्ट, भाभी और भतीजे पर भी लगाया आरोप

Manila: फिलीपींस में राष्ट्रपति मार्कोस की बहन और सीनेटर इमी मार्कोस के बयान से देश की राजनीति में भूचाल मच गया है. राष्ट्रपति फर्डिनेंड बोंगबोंग मार्कोस जूनियर, उनकी पत्नी और भतीजे को बहन ने कोकीन एडिक्ट बताया. इमी ने राष्ट्रपति पर अवैध ड्रग्स खासकर कोकीन के उपयोग का गंभीर आरोप लगाया. चूंकि दावा बंद कमरे या मीडिया नोट में नहीं किया गया बल्कि एक बड़े सार्वजनिक आयोजन में किया गया, इसलिए बवाल मच गया.

जवाबदेही की मांग करने के लिए आयोजित की गई थी रैली

बता दें कि फिलीपींस की राजधानी मनीला में रविवार को इग्लिसिया नी क्रिस्तो (आईएनसी) नामक बहुत बड़े धार्मिक समूह की रैली में सैकड़ों लोग जमा हुए थे. एकजुट होकर फ्लड-नियंत्रण परियोजनाओं में कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ जवाबदेही की मांग करने के लिए रैली आयोजित की गई थी. तीन दिवसीय प्रदर्शन के दूसरे दिन राष्ट्रपति मार्कोस की बहन और सीनेटर इमी मार्कोस पहुंची हुई थी.

भतीजे ने इमी के दावों को बताया आधारहीन

पहले राष्ट्रपति कार्यालय और फिर खुद भतीजे ने सामने आकर इमी के दावों को आधारहीन बताया. भतीजे और इलोकोस नॉर्टे के प्रतिनिधि फर्डिनेंड अलेक्जेंडर मार्कोस ने आंट (बुआ) इमी के दावों को खोखला बताया. कहा कि देखकर दुख होता है कि अपने निजी सियासी फायदों को ध्यान में रखकर वो इस तरह के बेबुनियाद इल्जाम पूरे परिवार पर लगा रही हैं.

बेबुनियाद और निराशाजनक आरोप

इससे पहले राष्ट्रपति की प्रवक्ता क्लेयर कैस्ट्रो ने इन आरोपों को बेबुनियाद और निराशाजनक बताया. उन्होंने ये भी कहा कि राष्ट्रपति ने पहले भी ड्रग टेस्ट कराए हैं जिनमें परिणाम नकारात्मक आया था. राष्ट्रपति कार्यालय का यह भी कहना है कि इमी के आरोप पारिवारिक मतभेद से ज्यादा राजनीतिक रणनीति हो सकते हैं क्योंकि हाल के दिनों में कुछ आर्थिक और भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों में प्रशासन की आलोचना हो रही है.

परिवार के मतभेद खुलकर बना चर्चा का विषय

इमी ने ये भी कहा था कि यह समस्या बहुत पुरानी है और परिवार वर्षों से इससे परिचित रहा है. उनका ये बोलना था और एक धार्मिक रैली ने सियासी टर्न ले लिया. इससे परिवार के मतभेद खुलकर चर्चा का विषय बन गए. स्थानीय मीडिया आउटलेट द मनीला टाइम्स के अनुसार दावाओ शहर के प्रतिनिधि पाओलो दुतेर्ते ने भी सवाल उठाए और सलाह दी कि अगर राष्ट्रपति किसी लत के शिकार नहीं हैं तो हेयर फॉलिकल टेस्ट करा कर अपनी बेगुनाही साबित कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें. एक बार फिर शशि थरूर ने की PM मोदी की तारीफ, प्रधानमंत्री के भाषण को याद किया

More Articles Like This

Exit mobile version