फिलीपींस में अब फुंग-वोंग तूफान का कहर, देश में आपातकाल घोषित, पहले ही कालमेगी से गई 200 से ज्यादा की जान

Philippines: फिलीपींस में लगातार तबाही हो रही है. पहले कालमेगी तूफान ने नुकसान पहुंचाया, लेकिन अब इस साल का सबसे बड़ा तूफान फुंग-वोंग ने भी दस्तक दे दी है. इसने तट से टकराने से पहले ही रविवार को देश के उत्तर-पूर्वी हिस्सों पर अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. इसकी वजह से बिजली आपूर्ति ठप हो गई है. हजारों लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुंच गए है. देश में हाहाकार मच गया है. कई घरेलू उड़ानें भी रद्द कर दी गईं.

निकटवर्ती प्रशांत महासागर क्षेत्र में पहुंच चुका है फुंग-वोंग

जानकारी मिल रही है कि फुंग-वोंग फिलीपींस के निकटवर्ती प्रशांत महासागर क्षेत्र में पहुंच चुका है. फिलीपींस पहले ही कालमेगी तूफान के प्रभावों से जूझ रहा है. जिसकी वजह से कम से कम 204 लोगों की मौत हो चुकी है. कालमेगी अब वियतनाम पहुंच चुका है, जहां कम से कम पांच लोगों ने जान गंवा दी है. फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्नांडिज मार्कोस जूनियर ने कालमेगी से हुए भारी नुकसान और फुंग-वोंग के कारण होने वाले संभावित नुकसान को देखते हुए आपातकाल घोषित कर दिया है.

185 KM प्रतिघंटा की रफ्तार के साथ चल रही हैं हवाएं

फुंग-वोंग के साथ 185 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार के साथ हवाएं चल रही हैं, जो और तेज होकर 230 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंच सकती हैं. यह फिलहाल कैटेनडुआनिस प्रांत के विराक कस्बे से लगभग 125 किलोमीटर दूर स्थित है. प्रांत में इसके प्रभाव महसूस किए जाने लगे हैं. सरकारी पूर्वानुमानकर्ताओं के अनुसार तूफान के रविवार देर रात या सोमवार तड़के इसाबेला प्रांत के तट से टकराने का अनुमान है.

कई पूर्वी कस्बों और गांवों की बिजली गुल

नागरिक सुरक्षा कार्यालय के बर्नार्डो राफेलिटो एलेजांद्रो ने बताया कि फुंग-वोंग के प्रभाव के चलते कई पूर्वी कस्बों और गांवों की बिजली गुल हो गई. देश के पूर्वोत्तर तटीय क्षेत्र बिकोल के उच्च जोखिम वाले गांवों से लगभग 50,000 परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. खतरे वाले प्रांतों में कई घरेलू उड़ानें रद्द कर दी गईं. तथा कम से कम 86 बंदरगाहों में 6,600 से अधिक यात्री और मालवाहक कर्मचारी फंस गए. तट रक्षक ने जहाजों को समुद्र में न ले जाने की सलाह दी है.

इसे भी पढ़ें. Mukesh Ambani की नाथद्वारा में बड़ी घोषणा, श्रीनाथजी मंदिर में बनेगा अत्याधुनिक ‘यात्री एवं वरिष्ठ सेवा सदन’

 

Latest News

हूती-विरोधी गठबंधन में बढ़ा तनाव, सऊदी अरब ने यमन के अलगाववादियों को दिया ये आदेश

UAE : सऊदी अरब ने गुरुवार को यमन के अलगाववादी समूहों से उन दो प्रांतों से अपनी सेनाओं को...

More Articles Like This

Exit mobile version