Pinaka Rocket System : पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई में भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भारत में बने हथियारों का डंका पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ रहा है. इसका ताजा उदाहरण है स्वदेशी विकसित गाइडेड पिनाका रॉकेट सिस्टम, जिसकी वर्तमान समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारी मांग देखी जा रही है.
इन देशों ने गाइडेड पिनाका को खरीदने में दिखाई दिलचस्पी
ऐसे में ऑपरेशन सिंदूर के बाद सऊदी अरब, वियतनाम और इंडोनेशिया जैसे देशों ने इस रॉकेट सिस्टम में विशेष रुचि दिखाई है. जानकारी देते हुए पिनाका का निर्माण करने वाली कंपनी सोलर इंडस्ट्रीज के कार्यकारी निदेशक (रिटा.) मेजर जनरल वी. आर्य ने बताया कि इन तीनों देशों ने गाइडेड पिनाका को खरीदने में गहरी दिलचस्पी जताई है.
बता दें कि इसके पहले आर्मीनिया ने भारत से पिनाका रॉकेट खरीदे थे, जिसका इस्तेमाल उन्होंने अज़रबैजान के खिलाफ संघर्ष में इस्तेमाल किया था. इससे स्पष्ट है कि भारतीय हथियार तकनीक अब वैश्विक स्तर पर विश्वसनीय और असरदार मानी जा रही है.
पिनाका की खासियत
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, वर्तमान समय में पिनाका रॉकेट सिस्टम एक आधुनिक मल्टी-बैरेल रॉकेट लॉन्चर (MBRL) है, जोकि एक बार में 12 रॉकेट दागने की क्षमता रखता है. बता दें कि आज कई देशों ने इसे खरीदने में रूचि भी रखते हैं. इसके साथ ही इसकी एक पूरी बैटरी कुछ सेकंड में 1 टन तक का विस्फोटक दुश्मन के इलाके में गिराने की क्षमता रखती है. हमले के दौरान गाइडेड पिनाका में सैटेलाइट से निर्देशित निशाने की क्षमता है. यह 75 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तक सटीक हमला कर सकता है.
एक गाइडेड रॉकेट की अनुमानित कीमत
बता दें कि पिनाका का गाइडेड वर्जन अमेरिका के HIMARS सिस्टम की तुलना में काफी सस्ता है. एक गाइडेड रॉकेट की अनुमानित कीमत लगभग 56,000 डॉलर (करीब 4.6 करोड़ रुपये) है और दूसरी ओर एक यूनिट, जिसमें लॉन्चर, फायर कंट्रोल सिस्टम और कमांड पोस्ट शामिल हैं, उसकी कीमत 140 से 150 करोड़ रुपये के बीच है. उसकी लागत करीब 850 करोड़ रुपये बताई जाती है.
भारत का अत्याधुनिक रॉकेट सिस्टम
यह भारत के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और सोलर इंडस्ट्रीज द्वारा संयुक्त रूप से विकसित यह अत्याधुनिक रॉकेट सिस्टम किया गया है. इस दौरान पिनाका को ‘मेक इन इंडिया’ की बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है, जोकि भारत को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर और विश्वस्तरीय बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.
इसे भी पढ़ें :- ट्रंप ने दी खुली धमकी! BRICS की अमेरिका विरोधी नीतियों से जुड़ने वाले देश पर लगाएंगे एक्स्ट्रा टैरिफ, भारत पर भी…