कनाडाई प्रधानमंत्री ने अपने ही अधिकारियों पर साधा निशाना, जानकारी लीक करने का लगाया आरोप

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Justin Trudeau: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भारत के अधिकारियों को अपराधी बताते बताते अब अपने ही लोगों पर निशाना साधने लगे है. दरअसल हाल ही में उन्‍होंने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान अपने ही खुफिया अधिकारियों पर निशाना साधा. साथ ही मीडिया को जानकारी लीक करने के लिए उन्‍हें अपराधी करार दिया है.

अधिकारियों पर लगे जानकारी ली करने का आरोप

ट्रूडो ने खुफिया अधिकारियों पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले से ही उन्‍होंने विदेशी हस्तक्षेप की राष्ट्रीय जांच स्थापित कर दी है. उन्‍होंने कहा कि दुर्भाग्य से हमने देखा है कि मीडिया को शीर्ष-गुप्त जानकारी लीक करने वाले अपराधियों ने लगातार उन कहानियों को गलत पाया है. यही वजह है कि हमने विदेशी हस्तक्षेप की एक राष्ट्रीय जांच की थी, जिसने बताया कि मीडिया आउटलेट्स को जानकारी लीक करने वाले अपराधी अविश्वसनीय हैं.

कनाड़ाई प्रधानमंत्री का यह बयान उस वक्‍त सामने आया जब एक दिन पहले मीडिया रिपोर्ट में वह बयान सामने आया था, जिसमें भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को कनाडा में आपराधिक गतिविधियों से जोड़ा गया है, जिसमें सिख अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की कथित साजिश भी शामिल है.

गृहमंत्री से भी जुड़े है हत्या की कार्रवाई के तार

एक अज्ञात वरिष्ठ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारी के हवाले से ये भी खबर सामने आई है कि कनाडाई सुरक्षा एजेंसियों का मानना ​​है कि प्रधानमंत्री मोदी को निज्जर की हत्या और अन्य हिंसक साजिशों के बारे में पता था. इतना ही नहीं, उन्‍होंने ये भी कहा कि कनाडाई और अमेरिकी खुफिया ने हत्या की कार्रवाई के तार गृह मंत्री अमित शाह से भी जुड़े थे.

कनाड़ाई सरकार ने क्‍या उठाया ये कदम

वहीं, प्रिवी काउंसिल कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में ड्रौइन ने कहा कि 14 अक्टूबर को सार्वजनिक सुरक्षा के लिए चल रहे एक अहम खतरे की वजह से आरसीएमपी और अधिकारियों ने कनाडा में गंभीर आपराधिक गतिविधि के सार्वजनिक आरोप लगाने का फैसला लिया है. उन्होंने ये भी कहा कि कनाडाई सरकार ने भारतीय प्रधानमंत्री मोदी, विदेश मंत्री जयशंकर, या एनएसए डोभाल को कनाडा के भीतर गंभीर आपराधिक गतिविधि से जोड़ने के बारे में न तो कहा है और न ही सबूतों से अवगत है. ऐसे में कोई भी सुझाव काल्पनिक और गलत दोनों है.

इसे भी पढें:-Nepal: दो दिसंबर को चीन के दौरे पर रहेंगे नेपाली पीएम, उत्पादकता को बढ़ावा देना होगी प्राथमिकता

Latest News

03 May 2025 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

03 May 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This