तीन दिवसीय दौरे पर दक्षिण अफ्रीका पहुंचे PM मोदी, G-20 लीडर्स समिट में लेंगे हिस्सा

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

G20 Leaders’ Summit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग पहुंचे, जहाँ वे अफ्रीका में पहली बार आयोजित हो रहे जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी जी20 सम्मेलन के दौरान छठे आईबीएसए (भारत-ब्राजील-दक्षिण अफ्रीका) शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे.

दक्षिण अफ्रीका की यात्रा पर रवाना होने से पहले उन्होंने कहा, वह वसुधैव कुटुंबकम तथा ‘एक पृथ्वी, एक परिवार और एक भविष्य’ की भावना के अनुरूप भारत का दृष्टिकोण प्रस्तुत करेंगे. दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग रवाना होने से पूर्व पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, मैं दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में आयोजित होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने जा रहा हूं. यह शिखर सम्मेलन विशेष महत्व रखता है क्योंकि इसका आयोजन अफ्रीका में हो रहा है. इसमें अनेक वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा

कई नेताओं से भी करेंगे मुलाकात

शिखर सम्मेलन के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी के जोहानिसबर्ग में कुछ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने की संभावना भी है. इसके अलावा, वे छठे आईबीएसए (भारत-ब्राजील-दक्षिण अफ्रीका) शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे.

Latest News

ईरान में जारी भीषण हिंसक विरोध-प्रदर्शनों में 2,000 लोगों की मौत, सरकार ने खुद सार्वजनिक रूप से की पुष्टि

Iran Protests: ईरान में जारी भीषण हिंसक विरोध-प्रदर्शनों में करीब 2,000 लोगों की मौत हो चुकी है, इनमें आम...

More Articles Like This

Exit mobile version