31 मई को भोपाल दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, महिलाएं संभालेगी सुरक्षा कमान, जानिए क्‍या है प्‍लान?

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Bhopal Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 31 मई को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दौरे पर रहेंगे, जिसके मद्देनजर भोपाल हाई अलर्ट पर है. इस दौरान चप्‍पे चप्‍पे पर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की जाएगी. पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था की कमान एसपीजी के हाथ में होगी. ऐसे में भोपाल की सूचना एवं सुरक्षा नगरीय पुलिस आयुक्त द्वारा कई अहम दिशानिर्देश जारी किए गए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में सुरक्षा को लेकर पुलिस ने प्लान A और प्लान B बनाया है. दरअसल, जंबूरी मैदान पर तीन हेलीपैड बनाए गए हैं. पीएम मोदी स्टेट हैंगर से हेलीकॉप्टर से जंबूरी मैदान पहुंचेंगे. हालांकि यदि इस दौरान बारिश या मौसम खराब होता है, तो पीएम का काफिला बाय रोड लाया जाएगा.

50 फीसदी महिला अधिकारी होंगी तैनात

बता दें कि पीएम मोदी के कार्य‍क्रम में पहली बार 50% से ज्यादा महिला अधिकारी तैनात रहेगी. कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड, कारगेट से लेकर हर सेक्शन की कमान महिला अधिकारियों के पास रहेगी. पीएम के कार्यक्रम में महिला IPS अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगी. इसके अलावा, 6 से अधिक महिला IPS अधिकारियों के पास कार्यक्रम की जिम्मेदारी रहेगी. वहीं, सुरक्षा की कमान स्पेशल डीजी सोनाली मिश्रा के पास रहेगी. कुल मिलाकर इस दौरान करीब 3 दर्जन ASP, DSP स्तर की अधिकारी मौजूद रहेंगी.

कई रूटों को किया गया डायवर्ट

जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए दूसरे शहर के आने वाले भोपाल के ट्रैफिक को डाइवर्ट किया जाएगा. दूसरे शहर से आने वाले गाड़ियों को बाईपास से दूसरे रूट से डायवर्ट किया जाएगा. जंबूरी मैदान आने वाली गाड़ियां शहर में नहीं आने दी जाएंगी. जंबूरी मैदान में आने वाली गाड़ियों को लेकर रूट बनाया गया है.

इसे भी पढें:- बांग्‍लादेश के बाद अब पाकिस्‍तानी लड़कियों के लिए चीन का बड़ा ऐलान, विदेशों में चीनी नागरिकों के लिए भी सख्‍त चेतावनी

Latest News

Indian Navy में शामिल हुआ भारत का पहला Anti-Submarine Arnala Warship, जानिए क्‍या है इसकी खासियत

Indian Navy: भारत लगातार अपनी समुद्री रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने में जुटा हुआ है. ऐसे में ही अब...

More Articles Like This