चीन के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, SCO समिट में लेंगे हिस्सा

Must Read

PM Modi China Visit : 31 अगस्‍त से पीएम मोदी चीन के दौरे पर जाने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी चीन में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन यानी एससीओ की बैठक में हिस्सा लेने के लिए जाएंगे. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार अभी तक इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो सकी है.

एससीओ में मौजूद 10 सदस्य

जानकारी देते हुए बता दें कि एससीओ की स्थापना 2001 में हुई थी. वर्तमान समय में एससीओ में 10 सदस्य मौजूद हैं, जिसके तहत चीन, भारत, कजाखस्तान, ताजिकिस्तान, ईरान, किर्गिस्तान, रूस, पाकिस्तान और बेलारूस शामिल हैं. इसके साथ ही 31 अगस्‍त से 1 सितंबर के बीच चीन के तियानजिन शहर में एससीओ की हेड्स ऑफ स्टेट काउंसिल की 25वीं बैठक होनी है.

5 बार कर चुके चीन का दौरा

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार बता दें कि बीते पिछले कुछ महीनों में विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी चीन की यात्रा पर गए थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह यात्रा गलवान में हुई झड़प के बाद हुई थी. इसके साथ ही पीएम मोदी का यह दौरा दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने की दिशा में एक कदम के तौर पर देखा जा रहा है. बता दें कि पिछले 5 सालों में विदेश मंत्री की यह पहली चीन यात्रा थी. जानकारी देते हुए बता दें कि अब तक को लेकर पीएम मोदी 5 बार चीन के दौरे पर जा चुके हैं. ऐसे में इनका पहला दौरा 2015 में था.

पीएम मोदी का अहम हो सकता है यह दौरा

इस दौरान मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और शी जिनपिंग के बीच आखिरी मुलाकात अक्टूबर 2024 में हुई थी. इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच करीब 50 मिनट वार्तालाप हुई. बातचीत के दौरान कई विशेष मुद्दों को लेकर जैसे- बॉर्डर पर शांति और स्थिरता बनाए रखने समेत चर्चा हुई. जानकारी देते हुए बता दें कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के टैरिफ थोपने के साथ ट्रेड डील को लेकर दबाव बनाए जाने पर पीएम मोदी का यह दौरा अहम हो सकता है.

इसे भी पढ़ें :- UP Gharauni Law: योगी सरकार का घरौनी कानून मसौदा तैयार, जल्द ही कैबिनेट में होगा पेश

Latest News

22 September 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

22 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This