AI शिखर सम्मेलन में PM Modi समेत ये दिग्गज हस्तियां होंगी शामिल, जानिए किन मुद्दों पर होगी चर्चा

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi France visit: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं. 10 फरवरी की शाम पीएम मोदी पेरिस पहुंचे. वहीं, आज 11 फरवरी को पीएम मोदी फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ एआई एक्शन शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे. बता दें कि इस सम्मेलन में पीएम मोदी समेत कई दिग्गज हस्तियां भी शामिल होने वाली हैं…

एआई एक्शन शिखर सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य वैश्विक नवाचार, एआई सुरक्षा और नीति-निर्माण पर चर्चा करना है. इस सम्मेलन में दुनिया के दिग्गज नेता, टॉप टेक एग्जीक्यूटिव एंड पॉलिसी मेकर्स हिस्सा लेने वाले हैं. इसके अलावा 80 से अधिक देशों के शीर्ष सीईओ और सरकारी अधिकारी भी सम्मेलन में शामिल होंगे.

सम्मेलन में ये दिग्गज हस्तियां होंगी शामिल

  • अमेरिका के उपराष्ट्रपति- जेडी वेंस
  • चीन के उप प्रधानमंत्री- झांग गुओकिंग
  • यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष- उर्सुला वॉन डेर लेयेन
  • जर्मन चांसलर- ओलाफ स्कोल्ज़
  • ओपनएआई सीईओ- सैम ऑल्टमैन
  • गूगल सीईओ-सुंदर पिचाई

सम्मेलन में किन मुद्दों पर होगी चर्चा

  • एआई से जुड़े जोखिमों और साइबर सुरक्षा चुनौतियों पर चर्चा.
  • एआई-संचालित नौकरियों और निवेश की संभावनाओं पर ध्यान.
  • एआई के नैतिक दायित्वों और इसके प्रभावों पर विमर्श.
  • एआई के उपयोग के लिए अंतर्राष्ट्रीय नियम और नीतियां तय करना.
  • भारत-फ्रांस के बीच इस समझौते पर हो सकता है हस्ताक्षर

भारत-फ्रांस के बीच 26 राफेल लड़ाकू जेट और 3 स्कॉर्पीन पनडुब्बियों की खरीद को लेकर बातचीत चल रही है. भारतीय अधिकारियों के मुताबिक, दोनों देशों के बीच का ये सौदा अंतिम चरण में है और जल्द ही समझौते पर हस्ताक्षर हो सकते हैं.

अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे पीएम मोदी

फ्रांस की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा के बाद पीएम मोदी 12 और 13 फरवरी को अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दूसरे राष्ट्रपति कार्यकाल के उद्घाटन के बाद यह प्रधानमंत्री मोदी की संयुक्त राज्य अमेरिका की पहली यात्रा होगी.

ये भी पढ़ें- इस देश में खिला दुनिया का सबसे बदबूदार फूल, दुर्गंध इतनी खतरनाक की हो जाए उल्टियां

Latest News

Aaj Ka Rashifal: रविवार को सूर्य की तरह चमकेगी इन 3 राशि के जातकों की किस्मत, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 04 May 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This

Exit mobile version