चीन में PM मोदी को शी जिनपिंग ने दी अपनी फेवरेट कार, जानिए क्या है इसकी खासियत

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi in China: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग 7 साल बाद चीन की आधिकारिक यात्रा पर हैं. जहां वो शंघाई सहयोग संगठन (SCO) में भाग लेने पहुंचे हैं. इस दौरान पीएम मोदी के वहां पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया. जिसकी काफी सारी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

इस बीच एक खास खबर सामने आई है कि चीन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाइना के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपनी फेवरेट कार ‘Hongqi Car’ (Hongqi L5) दी है. जी हां. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी इसी कार से चीन में अपने निर्धारित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जाएंगे. वो चीन में इसकी कार का इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे मे चलिए जानते हैं कि यह कार कितनी खास है, और इसकी कितनी कीमत है. खास बात ये भी है कि यह कार एक बार भारत भी आ चुकी है.

राष्ट्रपति शी के लिए कितनी खास है यह कार?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने चीन यात्रा के दौरान राष्ट्रपति शी की पसंदीदा कार ‘Hongqi L5’ का इस्तेमाल कर रहे हैं क्योंकि उन्हें यह कार खुद राष्ट्रपति जिनपिंग ने दी है. इस कार की खासियत और अहमियत की बात करें तो ये वही कार है, जिसका इस्तेमाल चीन के प्रेसिडेंट शी जिनपिंग अन्य देशों में अपनी आधिकारिक यात्रा के लिए इस्तेमाल करते हैं. बता दें कि साल 2019 में प्रेसिडेंट शी भारत आए थे, तब वे इसी कार को लेकर आए थे. तमिलनाडु के महाबलीपुरम में पीएम मोदी से मुलाकात के लिए राष्ट्रपति शी इसी ‘Hongqi L5’ से मिलने गए थे.

कई रिपोर्टों के अनुसार, Hongqi L5 को चीन में ‘रेड फ्लैग’ भी कहा जाता है. इस कार को चीन की सरकारी कंपनी FAW (First Automotive Works) ने बनाई है. यह कंपनी अपनी पहली कार वर्ष 1958 में बनाई थी. कंपनी खासकर चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के बड़े नेताओं के लिए कार बनाती है. इस कार को चीन की ताकत और परंपरा का साइन भी माना जाता है.

Hongqi L5 की कीमत और खासियत

Hongqi L5 की बात करें तो यह चीन की सबसे महंगी कारों में से एक है. इसे राष्ट्रीय प्रतिष्ठा का प्रतीक माना जाता है. यह कार 2013 में पहली बार आई थी. यह रेट्रो शैली की लक्जरी सेडान कार है, जिसका इस्तेमाल चीन में परेड के दौरान प्रेसिडेंट शी करते हैं. यह कार अपनी भव्य चीनी डिजाइन, शानदार इंटीरियर के लिए जानी जाती है. Hongqi L5 की कीमत 8 करोड़ से अधिक बताई जा रही है. सुरक्षा के मामले में इस कार को बुलेट प्रूफ की तरह माना जाता है.

रिपोर्टों के मुताबिक, कार के अंदर , इसमें गोल्डेन रंग के एक्सेंट, क्रिस्टल डिजाइन, हीटिंग, कूलिंग और मसाज फंक्शन वाली रिक्लाइनिंग रियर सीटें हैं. मतलब कि पीछे की ओर झुकने वाली सीटें पर्याप्त लेगरूम प्रदान करती हैं तथा बेहतर आराम के लिए हीटिंग, कूलिंग और मसाज फंक्शन से युक्त होती हैं.

इसे भी पढे़ंः-CM योगी का बड़ा ऐलान, घुमंतू जातियों के लिए गठित होगा बोर्ड, बनेंगी कालोनियां और मकान

Latest News

Hockey Asia Cup 2025: भारत ने जापान को दी करारी शिकस्त, 3-2 से हराकर सुपर 4 में किया प्रवेश 

Hockey Asia Cup 2025: बिहार में जारी एशिया कप 2025 के तीसरे दिन मेजबान भारत ने जापान को 3-2...

More Articles Like This