PM Modi पहुंचे नाइजीरिया, राष्ट्रपति टिनुबू ने किया प्रधानमंत्री का स्वागत

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
PM Modi in Nigeriaप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 से 21 नवंबर तक नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना की तीन देशों की यात्रा पर हैं. अपनी यात्रा के पहले चरण में रविवार को प्रधानमंत्री मोदी अफ्रीकी देश नाइजीरिया पहुँचे हैं. राष्ट्रपति अहमद टिनुबू ने अबुजा हवाई अड्डे पर पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया. फेडरल कैपिटल टेरिटरी के मंत्री न्येसोम एजेनवो वाइक ने पीएम मोदी को अबुजा शहर की ‘Key of the City’ देकर सम्मानित किया. दरअसल यह चाबी नाइजीरिया के लोगों द्वारा पीएम मोदी के प्रति दिखाए गए सम्मान और विश्वास का प्रतीक है.
पीएम मोदी ने किया धन्यवाद
वहीँ, नाइजीरिया के राष्ट्रपति अहमद टीनूबू ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, वह भारतीय प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए उत्सुक है. हमारी द्विपक्षीय चर्चा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी का विस्तार करना और अहम क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाना है. प्रधानमंत्री मोदी, नाइजीरिया में आपका स्वागत है. नाइजीरिया के राष्ट्रपति के सोशल मीडिया पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, ‘धन्यवाद, राष्ट्रपति टीनूबू. थोड़ी देर पहले नाइजीरिया पहुंचा हूं. गर्मजोशी से भरे स्वागत के लिए आभारी हूं. मेरी कामना है कि यह यात्रा हमारे देशों के बीच द्विपक्षीय मित्रता को और गहरा बनाए.’
तीन देशों का दौरा: नाइजीरिया, ब्राज़ील व गुयाना
16 से 21 नवंबर तक निर्धारित इस दौरे की शुरुआत नाइजीरिया से हुई है. इसके बाद पीएम मोदी ब्राज़ील में G-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. पीएम मोदी के दौरे का समापन गुयाना में ऐतिहासिक राजकीय यात्रा के साथ होगा, जो किसी भारतीय पीएम की पिछले 50 वर्षों में पहली यात्रा होगी.
Latest News

UNSC से भारत की अपील-आतंकियों को अफगान क्षेत्र का उपयोग न करने दें!

United Nations: भारत अफगानिस्तान में सुरक्षा स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है. लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी), जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) और...

More Articles Like This

Exit mobile version