पोप फ्रांसिस ने अस्पताल से छुट्टी के बाद गाजा को लेकर दिया बयान, युद्धविराम के लिए फिर बातचीत शुरू करने का किया आह्वान

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pope Francis on Israeli Strike in Gaza: करीब डेढ़ महिने तक अस्‍पताल में रहने के बाद अब पोप फ्रांसिस को छुट्टी दे दी गई है. अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज होने के बाद ने 88 साल के पोप फ्रांसिस ने अपनी एंजेलन प्रार्थना लिखी, जिसमें उन्‍होंने गाजा में इजरायली हमले का जिक्र किया.

दरअसल, पोप फ्रांसिस ने अपनी एंजेलन प्रार्थना लिखा कि “मैं गाजा पट्टी में इजरायल द्वारा फिर से तेज हमलों के शुरू होने से दुखी हूं. इस हमले में बहुत लोग मारे गए हैं और काफी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं.”

इजरायल के बंधकों की रिहाई का किया आह्वान

इस दौरान पोप फ्रांसिस ने गाजा पट्टी में इजरायली हमलों को तुरंत रोकने, बंधकों की रिहा करने और दोनों देशों के बीच तत्काल एक निश्चित युद्धविराम घोषित करने के लिए बातचीत को फिर से शुरू करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि “मैं चाहता हूं कि गाजा पट्टी में हथियारों की गूंज को तुरंत शांत किया जाए और बातचीत को फिर से शुरू करने की दिशा में कदम आगे बढ़ाए जाए. इसके अलावा हमास द्वारा सभी इजरायली बंधकों को रिहा किया जाए.”

पोप फ्रांसिस ने कहा कि “गाजा में ह्यूमनटेरियन स्थिति एक बार फिर से बेहद गंभारी हो गई है. इस स्थिति से निपटने के लिए संघर्षरत दोनों पक्षों और अंतरराष्ट्रीय समुदायों को आगे आना चाहिए.”

इजरायल ने गाजा पट्टी में फिर से शुरू किया हमला

बता दें कि 42 दिन के अस्थायी युद्धविराम के बाद इजरायल एक बार फिर से गाजा पट्टी में हवाई हमले करना शुरू कर दिया है. इजरायल द्वारा किए गए ताजे हमले में 400 से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए है. इसके साथ ही इजरायल के इस हमले से दोनों के बीच लागू युद्धशांति समझौता टूट गया.

इसे भी पढें:-पीएम मोदी ने प्रख्यात गांधीवादी कृष्ण भारती के निधन पर जताया शोक, कहा- राष्ट्र निमार्ण के लिए समर्पित…

More Articles Like This

Exit mobile version