26 जुलाई को पाकिस्‍तान दौरे पर जाएंगे ईरान के राष्‍ट्रपति पेजेशकियन, जानिए क्‍या है उनका मुख्‍य एजेंडा

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

President Masoud Pezeshkian: ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन शनिवार को पाकिस्‍तान के दौरे पर जाएंगे. पेजेशकियन के इस दौरे का मकसद हालिया क्षेत्रीय संघर्षों की पृष्ठभूमि में द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करना है. इसकी जानकारी पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने सोमवार को अपने ईरानी समकक्ष एस्कंदर मोमेनी के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान चर्चा में दी.

पाकिस्‍तानी मीडिया के मुताबिक, मोमेनी ने नकवी को फोन कर पाकिस्तान में बाढ़ से हुए जान-माल के नुकसान पर दुख व्यक्त किया. उन्‍होंने कहा कि ‘‘ईरानी गृह मंत्री ने 26 जुलाई को ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन की पाकिस्तान यात्रा पर भी चर्चा की.’

इब्राहिम रईसी नेभी किया पाकिस्‍तान का दौरा

बता दें कि ईरानी राष्‍ट्रपति पेजेशकियन से पहले उनके पूर्ववर्ती इब्राहिम रईसी ने अप्रैल 2024 में पाकिस्तान की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा की थी. हालांकि उनके इस यात्रा का एजेंडा क्‍या था, इसके बारे में अभी तक कोई सटीक जानकारी नहीं मिली, लेकिन माना जा रहा है कि दोनों नेता द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मामलों, विशेष रूप से हालिया संघर्षों के मद्देनजर सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं.

इसे भी पढें:-अमेरिका में डोनाल्‍ड ट्रंप से मिलेंगे फिलीपींस के राष्ट्रपति, टैरिफ और चीन के मुद्दे को लेकर हो सकती है चर्चा

Latest News

गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को नई दिल्ली में ‘राष्ट्रीय सहकारिता नीति 2025’ का करेंगे अनावरण

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) गुरुवार को नई दिल्ली (New Delhi) में ‘राष्ट्रीय सहकारिता नीति...

More Articles Like This