ट्रंप की टीम में एक और भारतवंशी की एंट्री, कुश देसाई बनाए गए डिप्टी प्रेस सेक्रेटरी

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US News: अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की टीम में भारतीयों का दबदबा बढ़ रहा है. चुनाव जीतने के बाद ट्रंप ने भारतीय मूल के कई लोगों पर भरोसा जताया है. वहीं इस बीच ट्रंप ने एक और भारतीय मूल के शख्‍स को अपनी टीम में शामिल कर लिया है. राष्ट्रपति ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी पूर्व पत्रकार कुश देसाई अपना डिप्टी प्रेस सेक्रेटरी नियुक्त किया है. व्हाइट हाउस ने इसका ऐलान किया है.

कुश देसाई की व्‍हाइट हाऊस में एंट्री

कुश देसाई इससे पहले रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन के लिए डिप्टी कम्युनिकेशन डायरेक्टर और आयोवा रिपब्लिकन पार्टी के कम्युनिकेशन डायरेक्टर के तौर पर कार्यरत थे. वह रिपब्लिकन नेशनल कमेटी में डिप्टी बैटलग्राउंड स्टेट्स और पेंसिल्वेनिया कम्युनिकेशंस डायरेक्टर भी थे. इस पद पर रहते हुए उन्होंने खास तौर पर पेंसिल्वेनिया में प्रमुख बैटलग्राउंड स्टेट्स में मैसेजिंग और नैरेटिव सेट करने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई. डोनाल्‍ड ट्रंप को सभी सात बैटलग्राउंड स्टेट्स में जीत हासिल हुई.

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति ट्रंप

20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की थी. अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में यह ट्रंप का दूसरा कार्यकाल है. पहला कार्यकाल 2016 से 2020 तक रहा. सत्ता संभालते के बाद से ही डोनाल्‍ड ट्रंप ने एक्‍शन मोड में हैं.

ये भी पढ़े :- दावोस WEF में भारत ने किया शानदार प्रदर्शन, 20 ट्रिलियन के निवेश की प्रतिबद्धता हासिल

 

Latest News

ट्रंप-पुतिन की मुलाकात से पहले ही भड़के जेलेंस्‍की, कहा- नहीं मानेगें कोई भी फैसला

Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर अगले हफ्ते अलास्‍का में अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप और रूस के राष्‍ट्रपति...

More Articles Like This