1 अप्रैल को लागू करना चाहता था लेकिन…राष्ट्रपति ट्रंप ने ‘अप्रैल फूल डे’ के वजह से टाला बड़ा फैसला

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US President Trump: अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने मंगलवार को (अमेरिकी समयानुसार) अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया. इस दौरान ट्रंप ने विभिन्न देशों से आयात पर टैरिफ लगाने, रूस-यूक्रेन युद्ध सहित कई मुद्दों पर बात की. राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने अपने संबोधन के दौरान सबसे अधिक जोर अन्य देशों के खिलाफ रेसिप्रोकल टैरिफ यानी जवाबी शुल्क पर रखा. उन्‍होंने बताया कि 2 अप्रैल की तारीख से अमेरिका अन्य देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लागू करेगा. इस दौरान ट्रंप ने कहा कि वो रेसिप्रोकल टैरिफ 1 अप्रैल को लागू करना चाहते थे लेकिन उस दिन अप्रैल फूल है.

क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप?

राष्‍ट्रपति ट्रंप ने कहा- “ईयू, चीन, भारत, ब्राजील, मेक्सिको, कनाडा और अनगिनत देश, हम पर भारी टैरिफ लगाते हैं भारत हम पर ऑटो टैरिफ 100 प्रतिशत ज्यादा लगता है. हमारे प्रोडक्ट पर चीन का औसत टैरिफ हमसे दोगुना है. साउथ कोरिया औसत टैरिफ हमसे 4 गुना अधिक है. आप ये सोचकर देखिए हम साउथ कोरिया को सैन्य सहित कई सहायता देते हैं. ये हमारे दोस्त और दुश्मनों द्वारा किया जा रहा है.

ये सिस्टम बिल्कुल ठीक नहीं है और न कभी था. इसलिए 2 अप्रैल से… मैं इसे 1 अप्रैल को लागू करना चाहता था लेकिन मैं नहीं चाहता कि मुझ पर अप्रैल फूल दिवस का आरोप लगाया जाए. यह एक दिन है लेकिन इसमें बहुत बड़ी रकम है, लेकिन हम इसे 2 अप्रैल से लगाने जा रहे हैं.”

ये भी पढ़ें :-  रोहिंग्याओं पर नियंत्रण पाने में नाकाम साबित हो रही बांग्ला‍देश सरकार, मोहम्मद यूनुस बोले- संभालना आसान नहीं

 

Latest News

वेसाक पर्व पर वियतनाम पहुंचीं भगवान बुद्ध के अवशेष, 30 लाख श्रद्धालु कर सकते हैं दर्शन करने की

UN Vesak Day: संयुक्त राष्ट्र के वेसाक दिवस 2025 के मौके पर शुक्रवार को भारत के सारनाथ से भगवान बुद्ध...

More Articles Like This