100 पर्सेंट होगी ट्रेड डील… इटली की PM मेलोनी के साथ मुलाकात में बोले राष्ट्रपति ट्रंप

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US News: इस समय इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी अमेरिका के दौरे पर है. यहां पीएम मेलोनी ने गुरुवार को व्‍हाइट हाउस में राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप से मुलाकात की. बता दें कि टैरिफ लगाने के बाद जॉर्जिया मेलोनी यूरोप की पहली ऐसी नेता है जो अमेरिका पहुंची और राष्‍ट्रपति ट्रंप से मुलाकात की. मेलोनी से मुलाकात के दौरान बातचीत में राष्‍ट्रपति ट्रंप ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि टैरिफ पर लगाए गए 90 दिनों की रोक खत्म होने से पहले यूरोपीय संघ (EU) के साथ ट्रेड डील हो जाएगी. इस बीच राष्‍ट्रपति ट्रंप ने जॉर्जिया मेलोनी की दिल खोलकर प्रशंसा की.

मेलोनी और ट्रंप के बीच बातचीत

सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार, राष्‍ट्रपति ट्रंप ने मेलोनी के साथ द्विपक्षीय लंच पर मीडिया के साथ बातचीत में कहा, “ट्रेड डील होगी, 100 प्रतिशत. आपको क्यों लगता है कि ऐसा नहीं होगा? बेशक, ट्रेड डील होगी. उन्‍होंने कहा कि हम व्यापार समझौता करने जा रहे हैं. मुझे इसकी पूरी उम्मीद है, लेकिन ये एक उचित समझौता होगा.”

US के बाद यूरोपीय संघ ने भी जवाबी टैरिफ पर लगा दी थी 90 दिनों की रोक

बता दें कि राष्‍ट्रपति ट्रंप ने पिछले दिनों यूरोपीय संघ और भारत समेत 75 से ज्यादा देशों के लिए लागू की जाने वाली नई टैरिफ पॉलिसी पर 90 दिनों के लिए रोक लगाने की घोषणा की थी. उनका दावा है कि वे सभी देश अमेरिका के साथ व्यापार चर्चा में शामिल होने के लिए सहमत हो गए हैं. इसके जवाब में, यूरोपीय संघ ने भी वॉशिंगटन के साथ बातचीत के लिए समय देने के लिए जवाबी टैरिफ को 90 दिनों के लिए रोक दिया.

पीएम मेलोनी ने ट्रान्सअटलांटिक ट्रेड के महत्व पर दिया जोर

अमेरिका के राष्ट्रपति के साथ जॉइंट प्रेस ब्रीफिंग के दौरान, पीएम मेलोनी ने ट्रान्सअटलांटिक ट्रेड के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि हमारी इकोनॉमी आपस में कितनी जुड़ी हुई हैं और ये केवल इटली के लिए ही नहीं बल्कि पूरे यूरोप के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. हमारे बीच वस्तुओं और सेवाओं का लेनदेन बहुत बड़ा है. ये वो प्रमुख मुद्दे हैं, जिन पर हमने चर्चा की. साथ ही पीएम मेलोनी ने ये भी पुष्टि की कि राष्‍ट्रपति ट्रंप ने जल्द ही में रोम आने के आधिकारिक निमंत्रण स्वीकार कर लिया है.

ये भी पढ़ें :- भारत के वैज्ञानिक भविष्य का आधार बनेगा ‘ANRF’: डॉ. जितेंद्र सिंह

Latest News

सरोजनीनगर में नारी सशक्तिकरण: MLA डॉ. राजेश्वर सिंह ने स्थापित कराए 162 सिलाई केंद्र

Lucknow: सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने शनिवार को आशियाना स्थित अपने आवास पर कार्यक्रम का आयोजन कर अपनी...

More Articles Like This

Exit mobile version