पंजाब में अमेरिकी बुजुर्ग महिला की बेरहमी से ह़त्या, शव को जलाकर सबूत मिटाने की भी कोशिश!

Must Read

Punjab: पंजाब में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां लुधियाना जिले के किला रायपुर गांव में 72 वर्षीय अमेरिकी नागरिक महिला रुपिंदर कौर पंधेर की हत्या कर उसके शव को कोयलों की आग में जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश की गई. आरोप है कि कत्ल के बाद आरोपी सुखजीत सिंह सोनू ने रुपिंदर की हड्डियां एक नाले में फेंक दीं.

विदेश ले जाने और भारी रकम देने का किया था वादा

कथित आरोपी सुखजीत सिंह सोनू मल्ला पत्ती किलारायपुर का रहने वाला है. सोनू ने कबूल किया कि महिमा सिंह वाला गांव के इंग्लैंड निवासी NRI चरणजीत सिंह ग्रेवाल की साजिश के तहत उसने यह हत्या की. इसके एवज में उसे विदेश ले जाने और भारी रकम देने का वादा किया गया था. सुखजीत सिंह सोनू ने 18 अगस्त को डहलौं पुलिस से शिकायत की थी.

कुछ अज्ञात रुपिंदर कौर को ले गए अज्ञात जगह

अपने शिकायत में उसने कहा था कि कुछ अज्ञात लोग उसके घर में पिछले 2-3 महीनों से रह रही रुपिंदर कौर को अज्ञात जगह ले गए. जब वह शिकायत दर्ज करवाने से करीब 10 दिन पहले कनाडा जाने के लिए दिल्ली गया था. इससे पहले मृतका की बहन कमल कौर खैहरा ने रुपिंदर का फोन बंद मिलने के चार दिन बाद 28 जुलाई को भारत में अमेरिकी दूतावास से दखल की मांग की थी.

हिरासत में आरोपी

फिलहाल डहलौं पुलिस ने आरोपी सुखजीत सिंह सोनू को हिरासत में लेकर उसकी निशानदेही पर रुपिंदर की हड्डियां और हत्या में इस्तेमाल हथौड़ा बरामद कर लिया है.

इसे भी पढ़ें. पीएम मोदी के मां के AI वीडियो को हटाए कांग्रेस, पटना HC ने दिया सख्त आदेश

 

Latest News

भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया जापानी नागरिकों को ठगने वाला साइबर मास्टरमाइंड, CBI ने किया गिरफ्तार

New Delhi: CBI ने जापानी नागरिकों को निशाना बनाने वाले तकनीकी सहायता घोटाले के मुख्य आरोपी द्विबेंदु मोहराना को...

More Articles Like This