‘ट्रंप अपने सलाहकारों की राय पर चलते हैं..’, अमेरिकी टैरिफ नीतियों पर बोलें पुतिन

Putin’s India visit LIVE: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि ट्रंप अपने सलाहकारों की राय पर चलते हैं और अमेरिका की अर्थव्यवस्था के हित में फैसले लेते हैं. यह अमेरिका का आंतरिक आर्थिक मॉडल है लेकिन रूस ऐसी नीतियों में भरोसा नहीं करता. दरअसल, भारत दौरे पर आए पुतिन मीडिया के उस सवाल का जवाब दे रहे थे, जब उनसे पूछा गया था कि भारत और रूस, डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों से कैसे निपट सकते हैं.

साझेदारी का मकसद किसी तीसरे देश को निशाना बनाना नहीं

वहीं पुतिन ने साफ कहा कि भारत और रूस की बढ़ती साझेदारी का मकसद किसी तीसरे देश को निशाना बनाना नहीं है. चाहे वह अमेरिका ही क्यों न हो. भारत यात्रा से पहले क्रेमलिन में दिए इंटरव्यू में उन्होंने दोनों देशों के संबंध, अमेरिकी नीतियों और ट्रंप के हालिया बयानों पर खुलकर जवाब दिए. पुतिन ने जोड़ा कि हर देश को अपनी आर्थिक नीति चुनने का अधिकार है. हमने ऐसी प्रथाएँ न पहले अपनाईं न आगे कोई योजना है. हमारी अर्थव्यवस्था खुली है और उम्मीद है कि WTO के नियमों का जो उल्लंघन हुआ है, वह ठीक किया जाएगा.

हम कभी किसी देश के खिलाफ मिलकर काम नहीं करते

‘Make in India, Make With Russia’ पहल पर ट्रंप की संभावित प्रतिक्रिया से जुड़े सवाल पर पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी और अपने बारे में कहा कि न मैं और न ही प्रधानमंत्री मोदी हम कभी किसी देश के खिलाफ मिलकर काम नहीं करते. हम अपने हितों की रक्षा करते हैं न कि किसी और को नुकसान पहुँचाने के लिए. उन्होंने कहा कि दोनों देशों का सहयोग सकारात्मक उद्देश्यों पर आधारित है और दुनिया के अन्य नेता भी इसे अच्छी तरह समझते हैं.

ऐसे बयान पर टिप्पणी करना उनका काम नहीं

हाल ही में ट्रंप ने कहा था कि भारत रूस से तेल खरीदकर युद्ध को फंड कर रहा है. इस पर पुतिन ने चुनावी राजनीति का हवाला देते हुए कहा कि ऐसे बयान पर टिप्पणी करना उनका काम नहीं है. ऊर्जा आयात के मुद्दे पर उन्होंने एक बड़ा तथ्य सामने रखा, अमेरिका खुद रूस से परमाणु ईंधन खरीदता है. उनके न्यूक्लियर प्लांट्स में जो यूरेनियम इस्तेमाल होता है, उसमें से बहुत सा रूस से आता है. अगर अमेरिका खरीद सकता है, तो भारत क्यों नहीं?

इसे भी पढ़ें. PM मोदी बोलें-शांति के पक्ष में मजबूती से खड़ा है भारत, रूस-यूक्रेन जल्द ही शांति के रास्ते पर आगे बढ़ेंगे

Latest News

AIPOC 2026: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से MLA डॉ. राजेश्वर सिंह ने की मुलाकात

Om Birla Parliamentary Reforms: उत्‍तर प्रदेश में सरोजनीनगर के भाजपा विधायक राजेश्वर सिंह ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से...

More Articles Like This

Exit mobile version