PM मोदी बोलें-शांति के पक्ष में मजबूती से खड़ा है भारत, रूस-यूक्रेन जल्द ही शांति के रास्ते पर आगे बढ़ेंगे

Must Read

Putin’s India visit LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन संकट पर भारत का रुख स्पष्ट कर दिया है. पीएम मोदी ने भारत दौरे पर आए रूसी राष्ट्रपति पुतिन से कहा कि भारत तटस्थ नहीं है बल्कि मजबूती से शांति के पक्ष में खड़ा है. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि रूस और यूक्रेन जल्द ही शांति के रास्ते पर आगे बढ़ेंगे. यह बयान विश्व मंच पर भारत की स्थिति को स्पष्ट करता है जो सभी तरह के संघर्षों के समाधान के लिए संवाद और कूटनीति का पक्षधर रहा है.

भारत के दो दिवसीय दौरे पर हैं पुतिन

बता दें कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत के दो दिवसीय दौरे पर हैं जो कि 2022 में रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद उनकी पहली भारत यात्रा है. आज पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में पुतिन का भव्य स्वागत किया. इसके बाद पुतिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने गए. इस समय नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच 23वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन के तहत द्विपक्षीय वार्ता जारी है.

हमें शांति के रास्ते तलाशने चाहिए

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन के इस दौरे को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यूक्रेन संकट पर उनकी लगातार बात हुई है. उन्होंने जोर देकर कहा कि हमें शांति के रास्ते तलाशने चाहिए. शांति के मार्ग से ही विश्व का कल्याण होगा. हम शांति के हर प्रयास के साथ हैं और हमें विश्वास है कि जल्द विश्व चिंताओं से मुक्त होगा और दुनिया जल्द शांति की दिशा में लौटेगी. प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन में शांति स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की.

व्यापार, रक्षा और ऊर्जा से जुड़े कई समझौतों पर मुख्य फोकस

आज की इस हाई-लेवल मीटिंग का मुख्य फोकस व्यापार, रक्षा और ऊर्जा से जुड़े कई समझौतों पर है. इन महत्वपूर्ण समझौतों का ऐलान दोनों नेता बातचीत खत्म होने के बाद एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में करेंगे. शाम को 7 बजे रूसी राष्ट्रपति पुतिन भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करने के लिए राष्ट्रपति भवन जाएंगे.

इसे भी पढ़ें. राष्ट्रपति भवन पहुंचे रूसी प्रेसिडेंट Putin, गार्ड ऑफ ऑनर से किया गया सम्मानित

Latest News

AIPOC 2026: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से MLA डॉ. राजेश्वर सिंह ने की मुलाकात

Om Birla Parliamentary Reforms: उत्‍तर प्रदेश में सरोजनीनगर के भाजपा विधायक राजेश्वर सिंह ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से...

More Articles Like This