उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव के जन्‍मदिन पर पुतिन ने दी बधाई, रणनीतिक साझेदारी पर भी हुई चर्चा

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Rassia-Uzbekistan Relation: उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को फोन पर बात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई. इसकी जानकारी उज्बेक राष्ट्रपति की प्रेस सेवा की ओर से दी गई है.

उज्बेक राष्ट्रपति के प्रेस सेवा ने अपने एक बयान में कहा कि “राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मिर्जियोयेव को उनके जन्मदिन पर बधाई दी. इसके साथ ही उनकी अच्छी सेहत, समृद्धि और कार्य में सफलता की कामना की.”

इन मुद्दों पर की गई चर्चा

बयान में कहा गया कि इस दौरान दोनों नेताओं ने उज्बेक-रूसी व्यापक रणनीतिक साझेदारी और गठबंधन को विकसित करने व मजबूत करने पर चर्चा की, जिसमें उच्चतम स्तर पर हुए समझौतों को लागू करने पर ध्यान दिया गया. दोनों देशों बीच हुई इस बातचीत में उज्बेक-रूसी रणनीतिक साझेदारी और गठबंधन को मजबूत करने, आपसी व्यापार को बढ़ाने, उद्योग, ऊर्जा, कृषि जैसे क्षेत्रों में सहयोग परियोजनाओं को बढ़ावा देने और दोनों देशों के क्षेत्रों के बीच सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की. इसके साथ ही उन्होंने दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और मानवीय आदान-प्रदान की सक्रियता पर भी संतुष्टि जताई.

व्यापार और आर्थिक क्षेत्र पर विशेष फोकस

उज्बेक राष्ट्रपति की प्रेस सेवा ने बताया कि इससे पहले 8 जुलाई को मिर्जियोयेव और पुतिन ने व्यापार और आर्थिक सहयोग बढ़ाने के लिए एक और फोन कॉल पर चर्चा की थी. इस दौरान दोनों नेताओं ने व्‍यापक रणनीतिक साझेदारी के तहत उज्बेक-रूसी संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की. साथ ही उन्होंने उच्चतम स्तर के समझौतों, खासकर व्यापार और आर्थिक क्षेत्र में, उनके व्यावहारिक कार्यान्वयन पर विशेष ध्यान दिया.

दोनों देशों के बीच इन सहयोगों को जारी रखने पर भी दिया गया जोर

बयान में कहा गया कि नेताओं ने व्यापारिक आदान-प्रदान बढ़ाने, प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में औद्योगिक सहयोग परियोजनाओं को बढ़ावा देने, क्षेत्रीय स्तर पर अधिक प्रभावी संपर्क स्थापित करने, और सांस्कृतिक, मानवीय व शैक्षिक आदान-प्रदान को बढ़ाने के लिए समन्वय और अंतर-विभागीय सहयोग को जारी रखने के महत्व पर जोर दिया. दोनों नेताओं ने अंतरराष्ट्रीय एजेंडों पर विचारों का आदान-प्रदान किया और आगामी कार्यक्रमों के शेड्यूल की समीक्षा की.

इसे भी पढें:-Russian Plane Crash: रूसी विमान दुर्घटना पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पुतिन को भेजा संवेदना संदेश

Latest News

धर्मांतरण के मास्टरमाइंड छांगुर के भतीजे सबरोज के मकान पर भी चला बुलडोजर, भारी पुलिस बल रहा तैनात

UP News : धर्मांतरण रैकेट के मास्टरमाइंड छांगुर उर्फ जलालुद्दीन के भतीजे सबरोज के अवैध मकान पर बुलडोजर चला...

More Articles Like This

Exit mobile version