Pakistan: पाकिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से तबाही मची हुई है. यहां मूसलाधार बारिश से जुड़ी घटनाओं में बीते करीब एक महीने में 266 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें 126 बच्चे शामिल हैं. वहीं 628 अन्य घायल हुए हैं. मौत का यह आकड़ा 26 जून से अब तक का है. कुल मृतकों में 94 पुरुष, 46 महिलाएं और 126 बच्चे शामिल हैं. शुक्रवार को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने इसकी जानकारी दी. NDMA ने बताया कि पिछले 24 घंटे में बारिश से संबंधित घटनाओं में 14 लोगों की मौत हो हुई है और 17 अन्य घायल हो गए हैं.
पाकिस्तान में हुआ भारी नुकसान
भारी बारिश और बाढ़ के कारण पंजाब प्रांत में सबसे अधिक 144 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद खैबर पख्तूनख्वा में 63, सिंध में 25, बलूचिस्तान में 16, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 10 और इस्लामाबाद में 8 लोगों की जान चली गई है. इस प्राकृतिक आपदा से संपत्ति और बुनियादी ढांचे को व्यापक नुकसान पहुंचा है. पिछले 24 घंटे में 246 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं और 38 पशु मरे हैं. मानसून की शुरुआत से अब तक 1,250 से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त हुए हैं और 366 पशु मारे गए हैं.
पंजाब में गवर्नर ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा
पंजाब प्रांत में गवर्नर सरदार सलीम हैदर ने पिंडी भट्टियां में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इस दौरान सलीम हैदर ने व्यापक विनाश की जानकारी दी. तरबेला बांध से पानी छोड़ने के वजह से सिंधु नदी के उफान पर होने से अटक के चच्छ में बाढ़ की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है. चिनिओट में, चिनाब नदी में निचले स्तर पर बाढ़ आने की खबर सामने आई है. हरिपुर की खानपुर तहसील में लैंडस्लाइड से कई घर क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि हाली बाग कलाली में एक सड़क बड़े भूस्खलन के वजह से दो दिन तक अवरुद्ध रही, जिससे राहत कार्यों में देरी हुई.
स्थिति पर रखी जा रही है नजर
स्वात और आसपास के इलाकों में बारिश जारी रही, जबकि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में बारिश से आई बाढ़ में 8 लोगों की मौत हो गई और 10 से ज्यादा लोग लापता हो गए. तत्ता पानी के पास भूस्खलन हुआ है. एनडीएमए ने बताया कि वह हालात पर कड़ी नजर रख रहा है और प्रांतीय अधिकारियों के साथ बचाव एवं राहत कार्यों में समन्वय कर रहा है.
ये भी पढ़ें :- तालिबान बनने की राह पर ये देश, महिलाओं के लिए लागू किया ड्रेस कोड