Heatwave Hits Turkey: तुर्की के दक्षिण-पूर्वी इलाके में भीषण गर्मी का कहर जारी है. इस क्षेत्र में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है. यहां का तापमान 50.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो देश में अब तक का सबसे ज्यादा तापमान है. ऐसे में वहां के लोगों का जीना मुहाल हो गया है.
वहीं क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी को लेकर वैज्ञानिकों का कहना है कि ग्लोबल वॉर्मिंग और जलवायु परिवर्तन के वजह से यहां रिकॉर्ड-तोड़ गर्मी पड़ रही है. दरअसल, तुर्की का दक्षिण-पूर्वी हिस्सा पहले से ही गर्म जलवायु के लिए जाना जाता है, वहीं, इस बार गर्म हवाओं और सूखे ने हालात को और बदतर कर दिया.
लोगों पर क्या असर?
स्वास्थ्य समस्याएं:- तापमान के अधिक होने से क्षेत्र में हीटस्ट्रोक और डिहाइड्रेशन का खतरा बढ़ गया है. खासकर बुजुर्गों और बच्चों को. ऐसे में उन्हें अधिक से अधिक सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है.
रोजमर्रा की जिंदगी:- वहीं, चिलचिलाती गर्मी के वजह से लोग दिन के समय बाहर निकलने से बच रहे हैं. ऐसे में बाजारों और सड़कों पर सन्नाटा पसरा है.
कृषि और पानी की कमी:- इसके अलावा, तापमान के अधिक होने के वजह से फसलों को भी नुकसान हो रहा है और पानी की किल्लत बढ़ रही है.
सरकार और स्थानीय प्रशासन का कदम
वहीं, इस भीषण गर्मी को लेकर स्थानीय प्रशासन ने भी लोगों को इससे बचने के सुझाव दिए है. जैसे:-
- दिन में 11 बजे से 3 बजे तक बाहर न निकलें.
- खूब पानी पिएं और हल्के कपड़े पहनें.
- सार्वजनिक जगहों पर मुफ्त पानी और छायादार जगहें उपलब्ध कराई जा रही हैं.
वैज्ञानिकों ने भी दी ये चेतावनी
इसके अलावा, वैज्ञानिकों ने भी ये चेतावनी दी है कि यदि ग्लोबल वॉर्मिंग को काबू नहीं किया गया, तो ऐसी गर्मी भविष्य में और आम हो सकती है. ऐसे में सिर्फ तुर्की ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया को पर्यावरण के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है.
इसे भी पढें:-अमेरिका ने गाजा में संघर्ष विराम वार्ता के टूटने पर हमास को ठहराया जिम्मेदार, इजरायल से कही ये बात