‘जीवन का सबसे बड़ा सम्मान’, गणतंत्र दिवस समारोह में बोली उर्सुला वॉन, शेयर किया वीडियों   

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Republic Day Celebrations: भारत आज अपना 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. 77वें गणतंत्र दिवस के आयोजन समारोह में यूरोपीय काउंसिल के अध्यक्ष एंटोनियो लुइस सैंटोस दा कोस्टा और यूरोपीय कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. जिसे उर्सुला ने अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा सम्मान बताया.

कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि “गणतंत्र दिवस समारोह में चीफ गेस्ट बनना जिंदगी का सबसे बड़ा सम्मान है. एक सफल भारत दुनिया को ज्यादा स्थिर, खुशहाल और सुरक्षित बनाता है और हम सभी को फायदा होता है.”

ईयू-भारत शिखर सम्मेलन में भी होंगे शामिल

बता दें कि ईयू के दोनों बड़े नेता भारत पहुंचे हुए हैं, जहां 27 जनवरी को 16वें ईयू-भारत शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे, जिसकी मेजबानी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इस मौके पर दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते का ऐलान भी हो सकता है.

ट्रंप के टैरिफ बम ने अंतरराष्‍ट्रीय संबंधों को किया प्रभावित

यूरोपीय देश परंपरागत तौर पर अमेरिका के करीब रहे हैं. ईयू-यूएस मिलकर वैश्विक आर्थिक उत्पादन के 40 फीसदी से ज्यादा और विश्व व्यापार के लगभग एक तिहाई हिस्से के साझेदार हैं. हालांकि, अमेरिकी की सत्ता में राष्ट्रपति ट्रंप की वापसी के बाद से ‘टैरिफ बम’ ने अंतरराष्ट्रीय संबंधों को प्रभावित किया है. आज यूरोप यूएस से इतर भारत के साथ द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने के लिए उत्साहित है और वह एक स्थिर साझेदार के रूप में भारत की ओर उम्मीद की नजरों से देख रहा है.

ईयू के नेताओं को दिया गया गॉर्ड ऑफ ऑनर

दिल्ली में रविवार को दोनों ईयू नेताओं को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके अलावा सोमवार को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने से पहले उर्सुला और कोस्टा ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की थी.

भारत-ईयू के संबंधों में शुरू होगा नया अध्‍याय

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मुलाकात की तस्वीरें साझा कर लिखा कि “ईयू काउंसिल के प्रेसिडेंट एंटोनियो कोस्टा और ईयू कमीशन की अध्यक्ष वॉन डेर लेयेन का भारत में स्वागत करते हुए बहुत खुशी हो रही है. 77वें रिपब्लिक डे सेलिब्रेशन के लिए उन्हें चीफ गेस्ट के तौर पर बुलाना हमारे लिए बहुत खुशी की बात है. मुझे यकीन है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी आने वाली बातचीत भारत-यूरोपियन यूनियन के संबंधों में एक नया अध्याय शुरू करेगी.”

बता दें, इससे पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “भारत-ईयू: भरोसे और भरोसे की साझेदारी. यूरोपियन काउंसिल के प्रेसिडेंट एंटोनियो कोस्टा का भारत के राजकीय दौरे पर नई दिल्ली पहुंचने पर दिल से स्वागत है. वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने उनका स्वागत किया.”

इसे भी पढ़ें:-हांगकांग, मलेशिया से आगे निकला भारत, 19.6 प्रतिशत हुआ Tax-to-GDP Ratio

Latest News

कोलकाता: मोमो फैक्ट्री में लगी भीषण आग, तीन लोगो की मौत, कई कर्मी लापता

कोलकाता: कोलकाता से दुखद खबर सामने आई है. महानगर के आनंदपुर (नाजीराबाद) में एक प्रसिद्ध मोमो फैक्ट्री और डेकोरेटर...

More Articles Like This

Exit mobile version