राष्ट्रपति मुर्मू ने इजरायल को रोश हशनाह की दी शुभकामनाएं, कहा-‘नया साल शांति और समृद्धि लाए’

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Rosh Hashanah: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग और दुनियाभर की यहूदी समुदाय को रोश हाशनाह की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. बता दें कि रोश हाशनाह यहूदी नववर्ष की शुरुआत का प्रतीक है. इस त्योहार में प्रार्थना, पारंपरिक भोजन, नवीनीकरण और शांति के प्रतीक रीति-रिवाज शामिल होते हैं, जो सांस्कृतिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण है.

राष्ट्रपति मुर्मू ने ‘एक्स’ पर अपने एक पोस्ट में लिखा कि “माननीय इसहाक हर्जोग, भारत सरकार और जनता की तरफ से, मैं आपको और यहूदी समुदाय को रोश हशनाह की हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं. मेरी कामना है कि नया साल सभी के लिए शांति, समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए.”

भारत और इजरायल के संबंध हुए मजबूत

दरअसल हाल ही के वर्षो में भारत और इजरायल ने अपने संबंधों को और मजबूत किया है.  साथ ही, रक्षा, साइबर सुरक्षा, कृषि, जल प्रबंधन और नवाचार जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ा है.पीएम मोदी और नेतन्याहू के बीच व्यक्तिगत संबंध को अक्सर दोनों देशों के बीच बढ़ती साझेदारी का मुख्य कारण बताया जाता है.

भारत लगातार कर रहा शांति की अपील

इस साल रोश हशनाह पर्व गाजा में चल रहे संघर्ष के बीच मनाया जा रहा है, जिसमें पिछले एक साल में हजारों लोगों की जान गई है.भारत ने इस क्षेत्र में शांति, संयम और बातचीत की लगातार वकालत की है, जबकि वह इजरायल के साथ अपने करीबी संबंध भी बनाए हुए है.

इसे भी पढें:-‘टैरिफ को जादुई छड़ी मानते हैं ट्रंप’: अमेरिकी राष्‍ट्रपति पर बरसे शशि थरूर, कहा- उनके बयान और फैसले से भारत में रोष

Latest News

जापान के इस शहर में सिर्फ 2 घंटे ही देख पाएंगे मोबाइल, जानें क्यों जारी हुए ये आदेश!

Tokyo: जापान में स्मार्टफोन, पर्सनल कंप्यूटर और टैबलेट के अत्यधिक उपयोग को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए गए...

More Articles Like This