किम जोंग उन से मिले रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, रूस-यूक्रेन जंग में खतरनाक मोड़ की आशंका

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russia-North Korea: रूस-यूक्रेन युद्ध पिछले कुछ दिनों से और भयंकर रूप लेते जा रहा है. इस बीच रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने शनिवार को उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग-उन से मुलाकात की. यह मुलाकात रूसी विदेश मंत्री लावरोव की उत्तर कोरिया यात्रा के दौरान हुई, जो रूस का एक अहम सामरिक सहयोगी माना जाता है. इस मुलाकात के बाद रूस-यूक्रेन युद्ध में खतरनाक मोड़ आने की आशंका है.

रूस-उत्तर कोरिया के गठजोड़ पर यूएस की पैनी नजर

रूस और उत्तर कोरिया के गठजोड़ पर संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका की पैनी नजर है. इसकी वजह रूस और नार्थ कोरिया के बीच गुप्त सैन्य समझौता है. एक ऐसे ही समझौते के तहत अमेरिका ने करीब 1 साल पहले उत्तर कोरिया के सैनिकों द्वारा रूस की तरफ से जंग लड़ने का दावा किया था.

हालांकि उत्तर कोरिया ने इस दावे को झूठा करार दिया. मॉस्को टाइम्स के मुताबिक, रूसी विदेश मंत्रालय ने टेलीग्राम चैनल पर जानकारी शेयर करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें लावरोव और किम जोंग-उन हाथ मिलाते और गले मिलते नजर आ रहे हैं. यह मुलाकात दोनों देशों के बीच राजनयिक और सैन्य संबंधों के तेजी से गहरा होने का संकेत है.

क्यों अहम है मुलकात?

रूसी और उत्तर कोरियाई मीडिया के मुताबिक, लावरोव रविवार तक उत्तर कोरिया में रुकेंगे. यह यात्रा रूस और उत्तर कोरिया के बीच लगातार हो रही उच्च स्तरीय बैठकों की श्रृंखला का हिस्सा है, जो खासकर यूक्रेन युद्ध के संदर्भ में और अहम हो गई है.

यूक्रेन युद्ध में खुला समर्थन

रूसी समाचार एजेंसी TASS के मुताबिक, लावरोव ने कहा कि उत्तर कोरियाई अधिकारियों ने यूक्रेन में रूस के अभियान के सभी लक्ष्यों के लिए अपना पूर्ण समर्थन दोहराया है. रूसी विदेश मंत्रालय ने यह भी बताया कि लावरोव ने रूस की ओर से लड़ रहे वीर उत्तर कोरियाई सैनिकों को धन्यवाद दिया. उत्तर कोरिया ने अप्रैल 2024 में पहली बार स्वीकारा था कि उसने हजारों सैनिकों को रूस के कुर्स्क क्षेत्र में तैनात किया है ताकि यूक्रेनी बलों को भगाया जा सके. इसके अलावा, उसने तोप के गोले और मिसाइलें भी रूस को दी है.

अन्य उच्च स्तरीय मुलाकातें

शनिवार को ही रूसी विदेश मंत्री लावरोव ने उत्तर कोरिया की विदेश मंत्री चोई सोन हुई से पूर्वी तटीय शहर वोंसान में मुलाकात की, जहां हाल ही में एक विशाल रिसॉर्ट खोला गया है. मालूम हो कि रूसी सुरक्षा प्रमुख सर्गेई शोइगु ने भी इस साल कई बार प्योंगयांग का दौरा किया है.

रक्षा समझौता और आपसी गारंटी

रूस और नार्थ कोरिया दोनों देश अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों का भारी बोझ झेल रहे हैं. इसके बावजूद दोनों देशों ने पिछले वर्ष एक रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, जिसमें आपसी रक्षा की धाराएं भी शामिल हैं. यह समझौता रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की उत्तर कोरिया यात्रा के दौरान हुआ था, जो दोनों देशों के बीच एक असामान्य और रणनीतिक मेलजोल का प्रतीक था.

उत्तर कोरियाई मीडिया में हाल के महीनों में कफन में लिपटे अपने सैनिकों के ताबूतों के सामने श्रद्धांजलि देते किम जोंग-उन की तस्वीरें भी दिखायी गई हैं जो रूस की ओर से यूक्रेन में लड़ते हुए वीरगति को प्राप्‍त हुए. यह यात्रा रूस और उत्तर कोरिया के बीच मजबूत होते सामरिक रिश्तों और यूक्रेन संकट में उत्तर कोरिया की खुली भूमिका को दर्शाती है.

ये भी पढ़ें :- भारत-ईरान संबंधों को बिगाड़ने के लिए झूठे दावे किए जा रहे… बोला ईरानी दूतावास

 

 

Latest News

Weather Update: उत्तरी राज्यों में ठंड ने दी दस्तक, बारिश की संभावना अब खत्म, दिवाली से पहले बढ़ेगी सर्दी

Weather Update: देशभर में अब मानसून लगभग समाप्त हो चुका है. भारतीय मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार,...

More Articles Like This

Exit mobile version